विधायक शिव अरोरा ने रम्पुरा मे ताबड़तोड़ शिलान्यास लोकार्पण कर विकास कार्यों क़ो जनता क़ो किया समर्पित*
विधायक शिव अरोरा ने रम्पुरा मे ताबड़तोड़ शिलान्यास लोकार्पण कर विकास कार्यों क़ो जनता क़ो किया समर्पित*
*विधायक शिव अरोरा ने रम्पुरा मे ताबड़तोड़ शिलान्यास लोकार्पण कर विकास कार्यों क़ो जनता क़ो किया समर्पित*
रुद्रपुर। रुद्रपुर विधानसभा मे लगातार भ्रमण कर रहे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने रम्पुरा क्षेत्र का दौरा किया जहाँ उन्होंने ताबड़तोड़ शिलान्यास लोकार्पण कर कई विकास कार्यों क़ो जनता क़ो समर्पित किया।
विधायक शिव अरोरा सोनिया होटल के निकट शिव मन्दिर पहुँचे जहाँ उन्होंने एक सभा क़ो सम्बोधित किया, तो वही विधायक क़ो सुनने बड़ी मात्रा मे लोग पहुँचे।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा रम्पुरा जो सदैव भाजपा क़ो हर चुनाव मे अपार स्नेह देता आया है रम्पुरा से मेरा विशेष लगाव रहा है और यहाँ पर हर मंदिर सामुदायिक भवन के सौंदर्यकरण क़ो करने का प्रयास आपके विधायक द्वारा किया गया है।
तो वही विधायक शिव अरोरा ने इस बार भी रम्पुरा पहुंचकर चार विकास कार्यों के शिलान्यास लोकार्पण किये जिसमे विधायकनिधि से वार्ड न.24 मे सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
वही वार्ड न. 22 इमली मोहल्ला में बंटी के घर के सामने पुलिया का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया, इसी प्रकार वार्ड नंबर 22 में ही शिव मंदिर द्वार के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक शिव अरोरा द्वारा किया गया। वार्ड न. 22 के ईमली मंदिर के निकट भवन निर्माण सौंदर्यकरण कार्य का शिलान्यास किया।
विधायक बोले उनके कार्यकाल मे सुस्त पढ़े विकास के पहिये ने अपनी रफ्तार पकड़ी है जहाँ एक छोटी सी गली मे सड़क निर्माण से लेकर हमने बड़े बड़े परियोजना क़ो रुद्रपुर मे लाने का कार्य किया है जिसमे रिंग रोड निर्माण, इंद्रा चौक से डीडी चौक अटरिया मोड़ तक चौड़ीकरण सौंदर्यकरण , मोदी मैदान मे स्टेडियम निर्माण की शुरुआत, केंद्रीय विद्यालय की 2026 से कक्षा आरम्भ कराने जैसे बड़े प्रोजेक्ट धीरे धीरे धरातल पर नजर आने लगे है।
विधायक शिव अरोरा बोले डबल इंजन की सरकार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकासरूपी सोच के चलते आपके विधायक शिव अरोड़ा ने विकास के विजन को आगे बढ़ाने का कार्य किया है, जो सिर्फ सड़क नाली निर्माण तक सीमित नहीं रहा हमने पिछले 4 साल से कम के कार्यकाल मे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक विकास कार्यों क़ो किया जिन कार्यों की सुध दशकों से किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं लीं।
विधायक शिव अरोरा ने कहा यह सब इच्छा शक्ति जनता जनार्धन के स्नेह प्यार से ही संभव हो पाया और विकास कार्यों का यह सिलसिला आगे भी लगातार जारी रहेगा।
इस दौरान वार्ड न. 21 पार्षद गिरीश पाल, वार्ड न. 22 पार्षद प्रतिनिधि चन्द्रसेन चंदा, राज कोली, शिव करण कोली, ब्रजपाल कोली, छेदालाल, सौरभ गुप्ता, भगवान दास, हरिशंकर, ओमप्रकाश, संजू, राजकुमार कोली, राकेश चंद्र, मोहन देवी, भीमसेन गुप्ता, दीनानाथ,पूनम कोली, पनवे श्री लाल, किरन विर्क, मनोज मदान, मंदीप वर्मा, डॉ महेश कोली, सुनील यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



