मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से सीएम हैल्प लाईन 1905 की समीक्षा करते हुए 06 माह से अधिक लंबित शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त की

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से सीएम हैल्प लाईन 1905 की समीक्षा करते हुए 06 माह से अधिक लंबित शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त की

Jun 27, 2025 - 14:23
 0
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से सीएम हैल्प लाईन 1905 की समीक्षा करते हुए 06 माह से अधिक लंबित शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त की

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से सीएम हैल्प लाईन 1905 की समीक्षा करते हुए 06 माह से अधिक लंबित शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त की

रूद्रपुर 26 जून, 2025- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से सीएम हैल्प लाईन 1905 की समीक्षा करते हुए 06 माह से अधिक लंबित शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रकरणों का समयबद्धता से निस्तारण नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होने अनावश्यक रूप से जन शिकायतें फोर्स क्लोज न किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन को राज्य की बेस्ट प्रैक्टिस में लाने के लिए और प्रभावी प्रयास किए जाएं।

      मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक दिन सभी जनपदों में तहसील दिवस का आयोजन किया जाए। मुख्यमंत्री तहसील दिवस के दिन किसी एक जनपद में औचक रूप से प्रतिभाग करेंगे। इसी तरह एक दिन पूरे राज्य में थाना दिवस का आयोजन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए जनता दर्शन, तहसील दिवस और बीडीसी का नियमित आयोजन किया जाए। उन्होने कहा पुलिस और प्रशासन द्वारा मिलकर अतिक्रमण और सत्यापन अभियान और प्रभावी रूप से चलाए जाएं। प्रत्येक जनपद में दो-दो गांवों को आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किए जाएं, इसके लिए सभी जनपदों में शीघ्र नोडल अधिकारी बनाए जाएं।

         मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में जहां भी बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर की स्थिति खराब है, उन्हें शीघ्र बदला जाए। सभी ट्रांसफार्मरों का सेफ्टी ऑडिट भी किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं कम वोल्टेज और बिजली के तार लटकने की समस्या न आए, ऐसे प्रकरण पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सभी प्राधिकरणों से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि लोगों के घरों के नक्शे पास करने में पेंडेंसी न हो। उन्होंने कहा कि सबसे पहले टीबी मुक्त होने वाले तीन जनपदों को सम्मानित किया जाएगा।

     सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतों के निस्तारण में अच्छा कार्य करने पर मुख्यमंत्री ने परिवहन, कृषि, समाज कल्याण, आबकारी एवं ऊर्जा विभाग की सराहना की। लोक निर्माण विभाग, भू-विज्ञान और खनन, राजस्व, गृह एवं वित्त विभाग को शिकायतों के निवारण में और तेजी लाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए। सीएम हेल्पलाइन में पेयजल, स्ट्रीट लाइट के रख-रखाव, जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन, बिजली कटौती और बिजली के बिल से संबंधित शिकायतें अधिक आ रही हैं। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन के शिकायतकर्ताओं से बात भी की। 

     वीसी में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, डीएफओ यूसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 केके अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 अभय सक्सेना, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आशुतोष जोशी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।