मिड-डे-मील में गिरी छिपकली, 20 बच्चे बीमार:उल्टी-दस्त होने लगी थी, परिजन बोले- स्कूल में खाना खाने से तबीयत बिगड़ी
मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड के पोखरैरा बिचला टोला प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को मिड-डे-मील भोजन में छिपकली गिरने से 20 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए। खाना खाने के तुरंत बाद कई बच्चों को उल्टी और बेचैनी की शिकायत हुई। प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने तुरंत बच्चों को सरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पहुंचाया। डॉक्टरों की टीम ने सभी का इलाज शुरू किया। फिलहाल बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। घटना बुधवार दोपहर करीब 2 बजे की है। जैसे ही परिजनों को जानकारी मिली, वे अस्पताल पहुंचे। बच्चों को उल्टी करते देख कई परिजन घबराकर रोने लगे। सना परवीन की मां रजिया खातून ने कहा–
"बच्ची ने स्कूल में खाना खाया था। थोड़ी देर बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई। फिर हम तुरंत उसे अस्पताल लाए।" इन बच्चों की तबीयत खराब हुई
इलाजरत बच्चों में 11 बालिकाएं और 9 बालक शामिल हैं। पहली कक्षा के अमृता कुमारी, रौनक कुमार, सिद्धांत कुमार। दूसरी कक्षा के आदित्य कुमार, आकाश कुमार। तीसरी कक्षा के करण कुमार, नेहा कुमारी, सोनाक्षी, जिगर कुमार, शिवम कुमार। चौथी कक्षा के नंदिता कुमारी, शिवानी कुमारी, सना परवीन, आलिया, शालिनी कुमारी। पांचवीं कक्षा के पूनम कुमारी, साहिल कुमार, राजलक्ष्मी कुमारी और निशि कुमारी शामिल हैं। खाना फेंक दिया गया
प्रधानाध्यापक रमेश राम ने कहा "हमें जब पता चला कि भोजन में छिपकली है, तो खाना फेंक दिया गया। हालांकि कुछ बच्चे बता रहे हैं कि उन्होंने पहले ही खा लिया था और फिर उनकी तबीयत बिगड़ी। मामले की जांच हम अपने स्तर से करवा रहे हैं।"
मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड के पोखरैरा बिचला टोला प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को मिड-डे-मील भोजन में छिपकली गिरने से 20 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए। खाना खाने के तुरंत बाद कई बच्चों को उल्टी और बेचैनी की शिकायत हुई। प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने तुरंत बच्चों को सरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पहुंचाया। डॉक्टरों की टीम ने सभी का इलाज शुरू किया। फिलहाल बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। घटना बुधवार दोपहर करीब 2 बजे की है। जैसे ही परिजनों को जानकारी मिली, वे अस्पताल पहुंचे। बच्चों को उल्टी करते देख कई परिजन घबराकर रोने लगे। सना परवीन की मां रजिया खातून ने कहा–
"बच्ची ने स्कूल में खाना खाया था। थोड़ी देर बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई। फिर हम तुरंत उसे अस्पताल लाए।" इन बच्चों की तबीयत खराब हुई
इलाजरत बच्चों में 11 बालिकाएं और 9 बालक शामिल हैं। पहली कक्षा के अमृता कुमारी, रौनक कुमार, सिद्धांत कुमार। दूसरी कक्षा के आदित्य कुमार, आकाश कुमार। तीसरी कक्षा के करण कुमार, नेहा कुमारी, सोनाक्षी, जिगर कुमार, शिवम कुमार। चौथी कक्षा के नंदिता कुमारी, शिवानी कुमारी, सना परवीन, आलिया, शालिनी कुमारी। पांचवीं कक्षा के पूनम कुमारी, साहिल कुमार, राजलक्ष्मी कुमारी और निशि कुमारी शामिल हैं। खाना फेंक दिया गया
प्रधानाध्यापक रमेश राम ने कहा "हमें जब पता चला कि भोजन में छिपकली है, तो खाना फेंक दिया गया। हालांकि कुछ बच्चे बता रहे हैं कि उन्होंने पहले ही खा लिया था और फिर उनकी तबीयत बिगड़ी। मामले की जांच हम अपने स्तर से करवा रहे हैं।"