भारत सरकार जारी की चेतावनी, हैक हो सकता है आपका Android फोन

न्यू खतरा अलर्ट इस महीने सीईआरटी-इन के माध्यम से आया है, जिसमें कहा गया है कि इन मुद्दों के कारण हैकर्स को संवेदनशील जानकारी प्राप्त करने का मौका मिल सकता है, और टारगेट सिस्टम पर सेवा अस्वीकार करने की स्थिति पैदा हो सकती है। साइबर सुरक्षा एजेंसी ने बड़ी संख्या में कमजोरियों को चिन्हित किया है, इन्हें अब यूनिक CVE आईडेंटिफायर्स के रुप में दर्ज किया गया है। इसके साथ ही एजेंसी ने हर सुरक्षा खामी को उच्च गंभीरता रेटिंग दी है, जो कि साइबर हमला की संभावना उत्पन्न कर रही है। इस बीच एंड्रॉयड ने इन कमजोरियों के लिए पहले ही सिक्योरिटी पैच जारी कर दिए हैं, वहीं प्रभावित यूजर्स को तुरंत अपना डिवाइस को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन को अपडेट करना चाहिए।लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन में क्या खामियांबीते बुधवार को जारी की गई एडवाइजारी में CERT-In ने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के अलग-अलग कंपोनेंट्स में पाए जाने वाले कमजोरियों के बारे में चेतावनी दी है। बता दें कि इनमें "एंड्रॉइड में फ्रेमवर्क, एंड्रॉइड रनटाइम, सिस्टम, वाइडवाइन DRM, प्रोजेक्ट मेनलाइन कंपोनेंट्स, कर्नेल, आर्म कंपोनेंट्स, इमेजिनेशन टेक्नोलॉजीज, मीडियाटेक कंपोनेंट्स, क्वालकॉम कंपोनेंट्स और क्वालकॉम क्लोज्ड-सोर्स कंपोनेंट्स में खामियों के कारण कई कमजोरियां मौजूद हैं।"दूर से ही हो जाएगा आपका फोन हैकएडवाइजरी में बताया गया है कि खामियां एंड्रॉयड 13, एंड्रॉयड 14, एंड्रॉयड 15 और एंड्रॉयड 16 को प्रभावित करती है। कहा गया है कि- "इन कमजोरियों के चलते हैकर्स दूर से ही फायदा उठा सकते हैं या किसी भी सिस्टम का पूरा कंट्रोल हालिस कर सकते हैं। आपकी सारा डेटा चोरी हो सकता है। प्रभावित सिस्टम में मनमाना कोड एग्जीक्यूट कर सकते है या डिनायल ऑफ सर्विस की परिस्थिति उत्पन्न कर सकते हैं।अपना फोन तुरंत अपडेट करें- अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं।- सिस्टम अपडेट में नीचे स्क्रॉल करें।- नया अपडेट देखें। - फोन इंस्टॉल करें और रीबूट करें- अपडेट के बाद आपके Android फोन सभी कमजोरियां से सुरक्षित हैं। 

Sep 7, 2025 - 15:14
 0
भारत सरकार जारी की चेतावनी, हैक हो सकता है आपका Android फोन
न्यू खतरा अलर्ट इस महीने सीईआरटी-इन के माध्यम से आया है, जिसमें कहा गया है कि इन मुद्दों के कारण हैकर्स को संवेदनशील जानकारी प्राप्त करने का मौका मिल सकता है, और टारगेट सिस्टम पर सेवा अस्वीकार करने की स्थिति पैदा हो सकती है। साइबर सुरक्षा एजेंसी ने बड़ी संख्या में कमजोरियों को चिन्हित किया है, इन्हें अब यूनिक CVE आईडेंटिफायर्स के रुप में दर्ज किया गया है। इसके साथ ही एजेंसी ने हर सुरक्षा खामी को उच्च गंभीरता रेटिंग दी है, जो कि साइबर हमला की संभावना उत्पन्न कर रही है। इस बीच एंड्रॉयड ने इन कमजोरियों के लिए पहले ही सिक्योरिटी पैच जारी कर दिए हैं, वहीं प्रभावित यूजर्स को तुरंत अपना डिवाइस को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन को अपडेट करना चाहिए।
लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन में क्या खामियां

बीते बुधवार को जारी की गई एडवाइजारी में CERT-In ने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के अलग-अलग कंपोनेंट्स में पाए जाने वाले कमजोरियों के बारे में चेतावनी दी है। बता दें कि इनमें "एंड्रॉइड में फ्रेमवर्क, एंड्रॉइड रनटाइम, सिस्टम, वाइडवाइन DRM, प्रोजेक्ट मेनलाइन कंपोनेंट्स, कर्नेल, आर्म कंपोनेंट्स, इमेजिनेशन टेक्नोलॉजीज, मीडियाटेक कंपोनेंट्स, क्वालकॉम कंपोनेंट्स और क्वालकॉम क्लोज्ड-सोर्स कंपोनेंट्स में खामियों के कारण कई कमजोरियां मौजूद हैं।"

दूर से ही हो जाएगा आपका फोन हैक

एडवाइजरी में बताया गया है कि खामियां एंड्रॉयड 13, एंड्रॉयड 14, एंड्रॉयड 15 और एंड्रॉयड 16 को प्रभावित करती है। कहा गया है कि- "इन कमजोरियों के चलते हैकर्स दूर से ही फायदा उठा सकते हैं या किसी भी सिस्टम का पूरा कंट्रोल हालिस कर सकते हैं। आपकी सारा डेटा चोरी हो सकता है। प्रभावित सिस्टम में मनमाना कोड एग्जीक्यूट कर सकते है या डिनायल ऑफ सर्विस की परिस्थिति उत्पन्न कर सकते हैं।

अपना फोन तुरंत अपडेट करें

- अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं।
- सिस्टम अपडेट में नीचे स्क्रॉल करें।
- नया अपडेट देखें। 
- फोन इंस्टॉल करें और रीबूट करें
- अपडेट के बाद आपके Android फोन सभी कमजोरियां से सुरक्षित हैं।