बेतिया में 24 घंटे में 16 बदमाश गिरफ्तार:15 लीटर अवैध देसी-विदेशी शराब बरामद, ATM कार्ड जब्त; 2 लाख का ट्रैफिक जुर्माना वसूला

अपराध पर नकेल कसने के लिए बेतिया पुलिस सोमवार शाम से मंगलवार शाम तक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर कुल 16 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ पूरी करने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि यह कार्रवाई पुराने लंबित मामलों को निपटाने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई है। इस दौरान पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 15 लीटर अवैध देसी-विदेशी शराब, 4 ATM कार्ड और 08 मोबाइल फोन बरामद हुई है। साथ ही अपराधी गतिविधियों में इस्तेमाल के शक पर एक 4 पहिया गाड़ी 3 मोटरसाइकिल को जब्त की गई है। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 02 लाख 01 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला इसके अलावा अजमानतीय वारंट पर 06 आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरतते हुए 02 लाख 01 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया है। अभियान की बड़ी बरामदगी 15 लीटर देसी और विदेशी अवैध शराब जब्त, 04 एटीएम कार्ड और 08 मोबाइल फोन बरामद, 04 आरोपी उत्पाद अधिनियम में गिरफ्तार, 06 आरोपी अजमानतीय वारंट में गिरफ्तार और 2.1 लाख रुपए ट्रैफिक जुर्माने के रूप में वसूले गए। कानून-व्यवस्था मजबूत करना प्राथमिकता- एसपी पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने कहा कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। उनका उद्देश्य न केवल अपराधियों को जेल भेजना है, बल्कि आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाना भी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था को मजबूत करना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Sep 2, 2025 - 17:47
 0
बेतिया में 24 घंटे में 16 बदमाश गिरफ्तार:15 लीटर अवैध देसी-विदेशी शराब बरामद, ATM कार्ड जब्त; 2 लाख का ट्रैफिक जुर्माना वसूला
अपराध पर नकेल कसने के लिए बेतिया पुलिस सोमवार शाम से मंगलवार शाम तक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर कुल 16 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ पूरी करने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि यह कार्रवाई पुराने लंबित मामलों को निपटाने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई है। इस दौरान पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 15 लीटर अवैध देसी-विदेशी शराब, 4 ATM कार्ड और 08 मोबाइल फोन बरामद हुई है। साथ ही अपराधी गतिविधियों में इस्तेमाल के शक पर एक 4 पहिया गाड़ी 3 मोटरसाइकिल को जब्त की गई है। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 02 लाख 01 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला इसके अलावा अजमानतीय वारंट पर 06 आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरतते हुए 02 लाख 01 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया है। अभियान की बड़ी बरामदगी 15 लीटर देसी और विदेशी अवैध शराब जब्त, 04 एटीएम कार्ड और 08 मोबाइल फोन बरामद, 04 आरोपी उत्पाद अधिनियम में गिरफ्तार, 06 आरोपी अजमानतीय वारंट में गिरफ्तार और 2.1 लाख रुपए ट्रैफिक जुर्माने के रूप में वसूले गए। कानून-व्यवस्था मजबूत करना प्राथमिकता- एसपी पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने कहा कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। उनका उद्देश्य न केवल अपराधियों को जेल भेजना है, बल्कि आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाना भी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था को मजबूत करना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।