बिहार बंद पर विपक्ष को भाजपा नेता का तंज:बोले- दरभंगा में दुकानें खुली रहीं, सड़कों पर आम दिनों जैसी चहल-पहल
दरभंगा में विपक्षी दलों द्वारा बुलाए गए बिहार बंद को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी ने तंज किया है। उन्होंने कहा कि दरभंगा की जनता ने बंद को पूरी तरह नकार दिया और इंडिया गठबंधन के दलों द्वारा बुलाया गया बंद असफल रहा। दरभंगा में सभी दुकानें खुली रहीं और सड़कों पर आम दिनों की तरह चहल-पहल देखी गई। कहीं भी चक्का जाम की स्थिति नहीं बनी। भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि विपक्षी दल चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में किए जा रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। उनके अनुसार बंद की विफलता से स्पष्ट है कि विपक्ष का सत्ता प्राप्ति का अभियान असफल हो चुका है।
