बिक्रमगंज में पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट:3 लोग गंभीर रूप से गंभीर से घायल, 10 पर केस दर्ज

रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मानी गांव में सोमवार शाम पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए। मामले में दोनों पक्षों की ओर से बिक्रमगंज थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें कुल 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है। एक पक्ष की बिंदा देवी, पति मुनजी राम, ने अपनी प्राथमिकी में बताया कि सोमवार शाम कृष्णा पासवान उर्फ मंटू शराब के नशे में उनके दरवाजे पर आए और गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो कृष्णा पासवान ने मारपीट शुरू कर दी। बिंदा देवी के अनुसार इसी दौरान कृष्णा पासवान के परिवार के चार-पांच अन्य लोग भी लाठी-डंडे लेकर आ गए और उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर उनके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर वहां से भाग गए। वहीं दूसरे पक्ष के कृष्णा कुमार, पिता जोखन राम, ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि मुनजी पासवान और उनके परिवार के पांच लोग उनके दरवाजे पर आए और आते ही गाली-गलौज करने लगे। गाली सुनकर उनकी मां घर से बाहर निकलीं और विरोध करने लगीं तो उन लोगों ने उनकी मां के साथ मारपीट की। कृष्णा कुमार ने बताया कि जब वह अपनी मां को बचाने पहुंचे, तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। गांव के लोगों के पहुंचने पर मां-बेटे की जान बची। थाना प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Nov 10, 2025 - 20:31
 0
बिक्रमगंज में पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट:3 लोग गंभीर रूप से गंभीर से घायल, 10 पर केस दर्ज
रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मानी गांव में सोमवार शाम पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए। मामले में दोनों पक्षों की ओर से बिक्रमगंज थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें कुल 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है। एक पक्ष की बिंदा देवी, पति मुनजी राम, ने अपनी प्राथमिकी में बताया कि सोमवार शाम कृष्णा पासवान उर्फ मंटू शराब के नशे में उनके दरवाजे पर आए और गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो कृष्णा पासवान ने मारपीट शुरू कर दी। बिंदा देवी के अनुसार इसी दौरान कृष्णा पासवान के परिवार के चार-पांच अन्य लोग भी लाठी-डंडे लेकर आ गए और उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर उनके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर वहां से भाग गए। वहीं दूसरे पक्ष के कृष्णा कुमार, पिता जोखन राम, ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि मुनजी पासवान और उनके परिवार के पांच लोग उनके दरवाजे पर आए और आते ही गाली-गलौज करने लगे। गाली सुनकर उनकी मां घर से बाहर निकलीं और विरोध करने लगीं तो उन लोगों ने उनकी मां के साथ मारपीट की। कृष्णा कुमार ने बताया कि जब वह अपनी मां को बचाने पहुंचे, तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। गांव के लोगों के पहुंचने पर मां-बेटे की जान बची। थाना प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।