फाइनेंस कंपनी में 9.21 लाख रुपए की धोखाधड़ी:पूर्व ब्रांच मैनेजर और दो लोन अधिकारी गिरफ्तार
छोटीसादड़ी पुलिस ने स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल कंपनी में हुए 9.21 रुपए लाख के गबन और धोखाधड़ी का खुलासा किया है। इस मामले में कंपनी के पूर्व ब्रांच मैनेजर और दो लोन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने बताया कि 4 मार्च 2025 को कंपनी के वर्तमान ब्रांच मैनेजर बलराम व्यास ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि कंपनी के पूर्व ब्रांच मैनेजर प्रहलाद सिंह राजपूत (झालावाड़) ने अपने कार्यकाल के दौरान 7 लाख रुपए से अधिक का गबन किया। इसके अतिरिक्त, लोन अधिकारी प्रवीण कलाल (मंदसौर) ने 1.41 लाख रुपए और जीवन जाट (मंदसौर) ने 6,720 रुपए का गबन किया। तीनों आरोपियों ने मिलकर कंपनी और ग्राहकों के साथ कुल 9,21,907 रुपए की धोखाधड़ी की। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पुराने लोन धारकों के नाम और रिकॉर्ड का गलत फायदा उठाया। वे उन्हीं नामों से फर्जी आधार कार्ड और पासबुक जैसे दस्तावेज तैयार करते थे। इन फर्जी दस्तावेजों के जरिए वे कंपनी से नए लोन स्वीकृत करवाते थे। स्वीकृत राशि को असली लोनधारकों के नाम से मिलते-जुलते व्यक्तियों के खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता था। बाद में, वे ग्राहकों से लोन की किस्तें वसूलते थे, लेकिन उन्हें कंपनी में जमा करने के बजाय खुद रख लेते थे। गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस कंपनी के अन्य खातों की भी जांच कर रही है और अंदेशा है कि गबन की राशि इससे कहीं अधिक हो सकती है।



