पाली में ट्रक-बस में टक्कर, 15 घायल:हाईवे पर मोड पर हुआ एक्सीडेंट, बस में सवार थे 25 पैसेंजर

पाली में गुरुवार सुबह हाईवे पर एक निजी बस मोड पर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 15 यात्री घायल हो गए। सभी को एम्बुलेंस से पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। ग्रामीण सीओ रतनाराम देवासी ने बताया कि बस सोजत से पाली की तरफ आ रही थी। ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में हाईवे पर खेतावास के निकट मोड पर दोनों में टक्कर हो गई। बस में करीब 25 सवारी थी। सभी घायलों को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर है। घटना की जानकारी मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर थानाप्रभारी भवानी सिंह, सदर थानाप्रभारी कपूराराम, कोतवाल जसंवत सिंह भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे। घायलों के दर्द से गूंजा हाईवे हादसे के बाद बस में सवार घायल यात्री दर्द से चिल्लाने लगे। आस-पास के होटल पर काम करने वाले और उधर से गुजर रहे वाहन चालक रुके और घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजने में मदद की।

Oct 30, 2025 - 12:04
 0
पाली में ट्रक-बस में टक्कर, 15 घायल:हाईवे पर मोड पर हुआ एक्सीडेंट, बस में सवार थे 25 पैसेंजर
पाली में गुरुवार सुबह हाईवे पर एक निजी बस मोड पर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 15 यात्री घायल हो गए। सभी को एम्बुलेंस से पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। ग्रामीण सीओ रतनाराम देवासी ने बताया कि बस सोजत से पाली की तरफ आ रही थी। ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में हाईवे पर खेतावास के निकट मोड पर दोनों में टक्कर हो गई। बस में करीब 25 सवारी थी। सभी घायलों को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर है। घटना की जानकारी मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर थानाप्रभारी भवानी सिंह, सदर थानाप्रभारी कपूराराम, कोतवाल जसंवत सिंह भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे। घायलों के दर्द से गूंजा हाईवे हादसे के बाद बस में सवार घायल यात्री दर्द से चिल्लाने लगे। आस-पास के होटल पर काम करने वाले और उधर से गुजर रहे वाहन चालक रुके और घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजने में मदद की।