नवादा में प्रशांत किशोर की सभा:आरजेडी पर साधा निशाना, बोले- लालू का बेट 9वीं पास भी नहीं है ,फिर भी वे उसे राजा बनाना चाहते

नवादा के मंडरा खेल मैदान में आयोजित जनसभा में प्रशांत किशोर ने बिहार की वर्तमान स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल से वे बिहार के गांवों का दौरा कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में बच्चों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने लालू यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि उनका बेटा 9वीं पास भी नहीं है। फिर भी वे उसे राजा बनाना चाहते हैं। इसके विपरीत बिहार के बीए और एमए पास युवा बेरोजगार हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में बदलाव को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां भी वोटर लिस्ट में बदलाव पर उठे सवालों का जवाब अभी तक नहीं मिला है। प्रशांत किशोर ने मांग की कि वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और हटाने का मापदंड स्पष्ट होना चाहिए। यह जरूरी है ताकि यह न लगे कि यह कोई राजनीतिक प्रेरित फैसला है।

Jun 28, 2025 - 22:40
 0
नवादा में प्रशांत किशोर की सभा:आरजेडी पर साधा निशाना, बोले- लालू का बेट 9वीं पास भी नहीं है ,फिर भी वे उसे राजा बनाना चाहते
नवादा के मंडरा खेल मैदान में आयोजित जनसभा में प्रशांत किशोर ने बिहार की वर्तमान स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल से वे बिहार के गांवों का दौरा कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में बच्चों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने लालू यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि उनका बेटा 9वीं पास भी नहीं है। फिर भी वे उसे राजा बनाना चाहते हैं। इसके विपरीत बिहार के बीए और एमए पास युवा बेरोजगार हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में बदलाव को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां भी वोटर लिस्ट में बदलाव पर उठे सवालों का जवाब अभी तक नहीं मिला है। प्रशांत किशोर ने मांग की कि वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और हटाने का मापदंड स्पष्ट होना चाहिए। यह जरूरी है ताकि यह न लगे कि यह कोई राजनीतिक प्रेरित फैसला है।