नकदी चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार:बाइकसवार से लिफ्ट मांग कर निकाल लिए थे 20 हजार रुपए, पुलिस ने 6 हजार किए बरामद
हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा चौकी पुलिस ने लिफ्ट लेकर बाइक सवार युवक के बैग से 20 हजार रुपए चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान खलीला प्रहलादपुर निवासी परमीत उर्फ बच्ची के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी हुए धन से 6 हजार रुपए बरामद किए हैं। यह मामला 13 सितंबर का है। करहंस गांव निवासी विक्रम ने समालखा चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा अमन 20 हजार रुपए लेकर बाइक से दुकान पर जा रहा था। गांव के अड्डे पर बच्ची नामक व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी। अमन ने उसे बाइक पर बैठा लिया। दुकान पर पहुंचने पर अमन ने देखा कि उसके बैग से रुपए गायब थे। समालखा चौकी इंचार्ज एएसआई अनिल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी परमीत उर्फ बच्ची ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत थी, जिसके चलते उसने यह चोरी की। आरोपी ने चोरी किए गए 20 हजार रुपए में से ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए थे। पुलिस ने उसके पास से बचे हुए 6 हजार रुपए बरामद किए। शुक्रवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। विक्रम की शिकायत पर थाना समालखा में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।



