द्वारिकाधीश मंदिर में हरि घटा का आयोजन:अमावस्या पर राजाधिराज ने दिए भक्तों को दर्शन, कल कली के हिंडोले में विराजेंगे ठाकुर जी
मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर में अमावस्या के दिन हरि घटा का आयोजन किया गया। मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि यह दर्शन शाम 7:00 बजे से 8:00 बजे तक खुले रहे। पुष्टिमार्ग संप्रदाय के मंदिर में सभी कार्यक्रमों का निर्धारण गोस्वामी श्री 108 डॉक्टर वागिश कुमार जी महाराज काकरोली नरेश तृतीय पीठाधीश्वर जी द्वारा किया जाता है। इन कार्यक्रमों का सफल संचालन कांकरौली युवराज श्री 108 वेदांत कुमार जी महाराज व सिद्धांत कुमार जी महाराज के मार्गदर्शन में होता है। श्री तिवारी ने बताया कि पुष्टिमार्ग संप्रदाय में घटाओं का विशेष महत्व है। यह ठाकुर जी की बाल स्वरूप की सेवा का हिस्सा है। इसका उद्देश्य बालक को बाहर के मौसम की अनुभूति कराना है। जिस प्रकार का मौसम होता है, उसी प्रकार की घटा का आयोजन किया जाता है। कल ठाकुर जी कली के हिंडोले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे। हिंडोले के ये विशेष दर्शन शाम 5:10 से 5:40 बजे तक खुले रहेंगे। मंदिर प्रशासन ने समस्त धर्मप्रेमी जनता से दर्शन कर पुण्य के भागी बनने का अनुरोध किया है।
