सांड से टकराई बाइक, युवक की मौत:बाराबंकी में सड़क पर लड़ रहे थे दो सांड सींग लगने से हुई घटना
बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर भानपुर के निकट दो सांडों की लड़ाई में एक बाइक सवार की मौत हो गई। पूरे गिरधर मजरे भानपुर गांव निवासी 45 वर्षीय जसवंत रावत उर्फ गोली रात करीब नौ बजे भानपुर चौराहे से अपने घर लौट रहे थे। मार्ग पर दो सांड आपस में लड़ रहे थे। जसवंत उनसे टकरा गए। हादसे में एक सांड का सींग जसवंत के सीने में लग गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रामसनेहीघाट पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जसवंत को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है। यह हादसा कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है।
