झालावाड़ में दिव्यांग बच्चों का मेडिकल असेसमेंट कैंप:30-31 अक्टूबर को होगा आयोजन, मिलेंगे उपकरण व सुविधाएं

झालावाड़ में 30 और 31 अक्टूबर को एक मेडिकल असेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा। यह कैंप कक्षा 1 से 12 तक के उन दिव्यांग बालक-बालिकाओं के लिए है जिन्हें पहले चिह्नित नहीं किया गया है। इसका आयोजन झालावाड़ हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज सोसाइटी में होगा। समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2025-26 और राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशों के तहत यह कैंप लगाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों की चिकित्सकीय और क्रियात्मक आवश्यकताओं का आकलन करना, उन्हें आवश्यक संबलन प्रदान करना और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को अंग उपकरण उपलब्ध कराना है। कैंप में इन बच्चों को नियमानुसार रोडवेज यात्रा पास, विकलांगता प्रमाण-पत्र और अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी भी संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा दी जाएगी।

Oct 27, 2025 - 19:00
 0
झालावाड़ में दिव्यांग बच्चों का मेडिकल असेसमेंट कैंप:30-31 अक्टूबर को होगा आयोजन, मिलेंगे उपकरण व सुविधाएं
झालावाड़ में 30 और 31 अक्टूबर को एक मेडिकल असेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा। यह कैंप कक्षा 1 से 12 तक के उन दिव्यांग बालक-बालिकाओं के लिए है जिन्हें पहले चिह्नित नहीं किया गया है। इसका आयोजन झालावाड़ हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज सोसाइटी में होगा। समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2025-26 और राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशों के तहत यह कैंप लगाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों की चिकित्सकीय और क्रियात्मक आवश्यकताओं का आकलन करना, उन्हें आवश्यक संबलन प्रदान करना और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को अंग उपकरण उपलब्ध कराना है। कैंप में इन बच्चों को नियमानुसार रोडवेज यात्रा पास, विकलांगता प्रमाण-पत्र और अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी भी संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा दी जाएगी।