चयनित एलटी प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना को दिया ज्ञापन

चयनित एलटी प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना को दिया ज्ञापन

Jul 16, 2025 - 12:42
 0
चयनित एलटी प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना को दिया ज्ञापन

चयनित एलटी प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना को दिया ज्ञापन

चयनित एलटी की नियुक्ति पत्र जारी करवाने के लिए कांग्रेस करेगी मजबूत पैरवी

सूर्यकांत धस्माना 

देहरादून: उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा विभाग व राज्य सरकार की कमजोर पैरवी के कारण ही पिछले छह माह से चयन होने के बावजूद १३५२ चयनित एलटी अभ्यर्थियों को कोर्ट कचरी निदेशालय व मंत्रियों के दरवाजों पर धक्के खाने पड़ रहे हैं यह कुर्सी पर काबिज लोगों के लिए शर्म की बात है यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अपनी नियुक्ति के संबंध में ज्ञापन देने व निदेशालय में पिछले नब्बे दिनों से चले आ रहे धरने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा व प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना को आमंत्रित करने आए एलटी अभ्यर्थियों को प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना ने कही। श्री धस्माना ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा विभाग की बहुत दयनीय स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार एक तरफ कम छात्र संख्या का बहाना बना कर १४८८ विद्यालय बंद कर क्लस्टर विद्यालय खोलने की बात कर रही है जिससे आने वाले सालों में राज्य में बेरोजगारी व अशिक्षा दोनों बढ़ेंगे और सरकार इससे बेपरवाह वर्तमान चालू विद्यालयों में ना तो हेडमास्टर, ना प्रधानाचार्य ना प्रवक्ता और ना एलटी शिक्षक भेज रही है जिसके कारण लगातार राज्य के विद्यालयों में लगातार छात्र संख्या घट रही है और राज्य की सरकार इसी को बहाना बना कर चौदह सौ अट्ठासी हाई स्कूल व इंटर कालेज बंद कर उनको क्लस्टर स्कूलों में समायोजित करने का निर्णय ले चुकी है। श्री धस्माना ने कहा कि यूके ट्रिपलएसी ने छह माह पूर्व एलटी।चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मेरिट लिस्ट शिक्षा विभाग के मंडलीय मुख्यालयों को भेज दी जिनके विरुद्ध दो लोग माननीय उच्च न्यायालय से स्थगनादेश ले आए किंतु शिक्षा विभाग व राज्य सरकार आज तक मजबूत पैरवी कर उस स्थगनादेश को खारिज नहीं करवा पाई और जहां एक ओर इतनी बड़ी संख्या में एलटी अभ्यर्थियों को अपने चयन के बावजूद दर दर भटकना पड़ रहा है और दूसरी ओर खाली स्कूलों को एलटी शिक्षकों का इंतजार भारी पड़ रहा है। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पुरजोर तरीके से चयनित एलटी शिक्षकों को नियुक्ति प्रदान करवाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और आवश्यकता पड़ने पर पार्टी सड़कों पर भी संघर्ष भी करेगी। श्री धस्माना ने कहा कि वे स्वयं आगामी बुधवार को श्री धस्माना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा को लेकर शिक्षा निदेशालय एलटी अभ्यर्थियों के धरने में पहुंचेंगे। श्री धस्माना को प्रदेश एलटी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मांग पत्र सौंपा गया जिसमें गौरव नौटियाल, जोगेंद्र नाथ, रोहित आसवाल, बलदेव पंवार, रमेश पांडे, नरेंद्र सिंह, विवेक उनियाल, राधा भंडारी व आरती असवाल शामिल थे।