हैप्पी क्लासरूम" विषय पर CBSE कार्यशाला का सफल आयोजन
हैप्पी क्लासरूम" विषय पर CBSE कार्यशाला का सफल आयोजन

हैप्पी क्लासरूम" विषय पर CBSE कार्यशाला का सफल आयोजन
आर. ए. एन. पब्लिक स्कूल, कार्यक्रम के अंत में आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती भावना भानोट ने दोनों विशेषज्ञों का उनके बहुमूल्य समय एवं मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। में CBSE के सहयोग से COE, देहरादून द्वारा दिनांक 26/06/2025 को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का विषय "हैप्पी क्लासरूम" था, जिसमें लगभग 60 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
कार्यशाला की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके पश्चात कार्यशाला की मुख्य स्रोत व्यक्ति डॉ. गायत्री कंवर, प्राचार्या - बी.एल.एम. स्कूल, घोड़ा पड़ाव, हल्द्वानी एवं डॉ. टीना सिंह, प्राचार्या - सर्व संस्कृति स्कूल, बिलासपुर, रामपुर का स्वागत पौधरोपण के माध्यम से किया गया।
स्रोत व्यक्तियों ने शिक्षकों के साथ कई रचनात्मक गतिविधियों का संचालन किया, जिनके माध्यम से शिक्षकों को कक्षा में आने वाली विभिन्न स्थिति प्रबंधन की तकनीकों को समझाया गया। कार्यशाला में शिक्षकों को भावनात्मक बुद्धिमत्ता (Emotional Intelligence) के महत्व पर बल दिया गया और यह बताया गया कि किस प्रकार से एक शिक्षक विद्यार्थियों की भावनाओं को समझते हुए कक्षा का सकारात्मक वातावरण बनाए रख सकता है।
विद्यालय के संस्थापक विंग कमांडर श्री एच. के. राय ने इस अवसर पर कहा कि "एक खुश रहने वाला व्यक्ति ही दूसरों को खुश रख सकता है। अतः सभी शिक्षकों को मुस्कान के साथ कक्षा में प्रवेश करना चाहिए, तभी वास्तव में ‘हैप्पी क्लासरूम’ की संकल्पना साकार हो सकेगी।”
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भावना भनोट ने सभी शिक्षकों और स्रोत व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं शिक्षकों के व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक विकास में सहायक होती हैं और विद्यालयीन वातावरण को बेहतर बनाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि “कक्षा को एक खुशहाल कक्षा बनाना शिक्षकों का कर्तव्य है, जिससे विद्यार्थियों में सीखने की रुचि बढ़े और वे मानसिक रूप से भी संतुलित रहें।”