चनपटिया में मनीष कश्यप के लिए भोजपुरी स्टार्स का रोड-शो:लोक गायक राकेश मिश्रा और अपर्णा मलिक ने मांगा समर्थन
बेतिया के चनपटिया विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को चुनावी सरगर्मी तेज हो गई। जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी मनीष कश्यप के समर्थन में भोजपुरी अभिनेता राकेश मिश्रा और गायिका अपर्णा मलिक ने रोड शो किया। दोपहर 1 बजे शुरू हुए इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोग उमड़े, जिससे चुनावी माहौल में बदलाव दिखा। यह रोड शो मनुआपुल से शुरू होकर आलोक भारती, भभुआ टोला, परसहा, नौरंगिया, गिरी टोला, गरुभुआ, ठकराही टोला, मनीपुर, जिनवलिया, तुरहपट्टी, चिरगां, सिरिसिया, बिश्राम, पकरीहिया, चूहीरी, भैंसही पोखरिया होते हुए कैथवलिया चौक और अंत में चनपटिया बाजार पहुंचा। पूरे मार्ग में समर्थकों की भीड़, ढोल-नगाड़े और पटाखों की आवाज सुनाई दी। कई स्थानों पर स्थानीय लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया, जबकि बच्चे और युवा भोजपुरी कलाकारों के साथ तस्वीरें लेते दिखे। इस अवसर पर प्रत्याशी मनीष कश्यप ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव जनता के विश्वास और सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि चनपटिया की युवाशक्ति को अब बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा। कश्यप ने शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और स्थानीय विकास के लिए ठोस योजनाएं प्रस्तुत करने की बात कही। मंच से राकेश मिश्रा और अपर्णा मलिक ने कहा कि चनपटिया में बदलाव की लहर है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जनता अब ईमानदारी और जनहित की राजनीति को प्राथमिकता देगी।
बेतिया के चनपटिया विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को चुनावी सरगर्मी तेज हो गई। जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी मनीष कश्यप के समर्थन में भोजपुरी अभिनेता राकेश मिश्रा और गायिका अपर्णा मलिक ने रोड शो किया। दोपहर 1 बजे शुरू हुए इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोग उमड़े, जिससे चुनावी माहौल में बदलाव दिखा। यह रोड शो मनुआपुल से शुरू होकर आलोक भारती, भभुआ टोला, परसहा, नौरंगिया, गिरी टोला, गरुभुआ, ठकराही टोला, मनीपुर, जिनवलिया, तुरहपट्टी, चिरगां, सिरिसिया, बिश्राम, पकरीहिया, चूहीरी, भैंसही पोखरिया होते हुए कैथवलिया चौक और अंत में चनपटिया बाजार पहुंचा। पूरे मार्ग में समर्थकों की भीड़, ढोल-नगाड़े और पटाखों की आवाज सुनाई दी। कई स्थानों पर स्थानीय लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया, जबकि बच्चे और युवा भोजपुरी कलाकारों के साथ तस्वीरें लेते दिखे। इस अवसर पर प्रत्याशी मनीष कश्यप ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव जनता के विश्वास और सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि चनपटिया की युवाशक्ति को अब बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा। कश्यप ने शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और स्थानीय विकास के लिए ठोस योजनाएं प्रस्तुत करने की बात कही। मंच से राकेश मिश्रा और अपर्णा मलिक ने कहा कि चनपटिया में बदलाव की लहर है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जनता अब ईमानदारी और जनहित की राजनीति को प्राथमिकता देगी।