ग्राम किरतपुर स्थित साईं विहार कॉलोनी फेस-1 में आयोजित माता रानी के 12वें विशाल जागरण का भव्य आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ
ग्राम किरतपुर स्थित साईं विहार कॉलोनी फेस-1 में आयोजित माता रानी के 12वें विशाल जागरण का भव्य आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ

*रुद्रपुर।ग्राम किरतपुर स्थित साईं विहार कॉलोनी फेस-1 में आयोजित माता रानी के 12वें विशाल जागरण का भव्य आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ। जागरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने दीप प्रज्वलन कर किया।* आयोजकों द्वारा पूर्व विधायक ठुकराल का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि माता रानी की भक्ति, समाज में सौहार्द, सकारात्मक ऊर्जा और सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखने का माध्यम है। उन्होंने आयोजन समिति को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। जागरण में रात भर भजन गायकों द्वारा देवी मां के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें उपस्थित श्रद्धालु देर रात तक भक्ति रस में डूबे रहे। भजनों की श्रृंखला ने समस्त वातावरण को भक्तिमय कर दिया। प्रातःकालीन तारा रानी कथा, आरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आस्था प्रकट की। इस भव्य आयोजन में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य सुनीता सिंह, ग्राम प्रधान आशीष यादव, पूर्व ग्राम प्रधान एडवोकेट सर्वेश सिंह, समाजसेवी संजय ठुकराल, एडवोकेट अनिल भारद्वाज , समाजसेवी मुकेश कुमार ,राजेश ग्रोवर, अजय नारायण सिंह, आनंद शर्मा, ललित सिंह बिष्ट, गगन ग्रोवर, अमर कोली, रुद्रा कोली, एडवोकेट एस. एन. वर्मा, विजय शर्मा, वेद प्रकाश, सुरेंद्र कुमार रावल, दीपक कुमार, दीपक उप्रेती, सचिन राणा, रविंद्र दासमाना, आनंद राणा, गगन चौधरी, नरेश कुमार, शुभम रस्तोगी, रिंकू सिंह, दिलशेर सिंह, दीपक शर्मा, मनजीत, अंकुर चौधरी, दान सिंह, विनोद जायसवाल, जगदीश शर्मा, कुलदीप दीक्षित, तेजपाल सिंह राणा, सुधाकांत शर्मा, विनय शारदा, शत्रुघ्न सिंह, विनोद मिश्रा, संदीप कुमार, संदीप नेता, विपिन सैनी, सनी सिंह, रजनीश गोयल, विजय शिकारी, सरिता चौधरी, सनी धवन, चंदन, शिव शंकर, अजीत सिंह, आकाश, आशीष, ऋिखल सिंह और अरविंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।