गोंडा में 32 नवनियुक्त अनुदेशकों को मिला नियुक्ति पत्र:डीएम बोले- अनुदेशकों की नियुक्ति से प्रशिक्षण की गुणवत्ता में आएगा सुधार

गोंडा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 32 नए नवनियुक्त अनुदेशकों को लेकर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां पर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और सीडीओ अंकिता जैन द्वारा करके किया गया है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने सभी 32 नवनियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र देते हुए नए अनुदेशकों को शुभकामनाएं दीं है। अनुदेशकों की नियुक्ति होने से जिले में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों को काफी फायदा मिलेगा। डीएम प्रियंका निरंजन ने नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह नियुक्ति युवाओं के तकनीकी कौशल विकास में अहम भूमिका निभाएगी। प्रदेश सरकार कौशल विकास और युवा सशक्तिकरण को प्राथमिकता दे रही है। सबसे ज्यादा बच्चे आज राजकीय आईटीआई से ही निकाल कर बड़े-बड़े संस्थानों में सरकारी विभागों में और बड़े-बड़े कंपनियों में जा रहे हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसको लेकर के उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी तरह-तरह के इंतजाम राजकीय आईटीआई में किए गए हैं। वही सीडीओ अंकिता जैन ने कहा कि तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता के लिए प्रशिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने अनुदेशकों से छात्रों के समग्र विकास के लिए समर्पण से काम करने को कहा है। राजकीय आईटीआई गोंडा के प्रधानाचार्य से यह भी कहा कि समय-समय पर अलग तरीके से क्लास आयोजित करके बच्चों को और अच्छे शिक्षा प्रदान की जाए। यह भी सभी प्रिंसिपल सुनिश्चित करें कि अनुदेशक क्लास में बच्चों को ज्यादा ज्यादा समय दें। संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि नई नियुक्तियों से प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ेगी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी वहीं कार्यक्रम में नए अनुदेशकों ने अपने अनुभव साझा किए है। इस मौके पर परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय प्रताप सिंह, गोंडा, मनकापुर, तरबगंज और करनैलगंज के आईटीआई प्राचार्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, आईटीआई स्टाफ और छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए।

Sep 7, 2025 - 15:16
 0
गोंडा में 32 नवनियुक्त अनुदेशकों को मिला नियुक्ति पत्र:डीएम बोले- अनुदेशकों की नियुक्ति से प्रशिक्षण की गुणवत्ता में आएगा सुधार
गोंडा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 32 नए नवनियुक्त अनुदेशकों को लेकर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां पर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और सीडीओ अंकिता जैन द्वारा करके किया गया है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने सभी 32 नवनियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र देते हुए नए अनुदेशकों को शुभकामनाएं दीं है। अनुदेशकों की नियुक्ति होने से जिले में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों को काफी फायदा मिलेगा। डीएम प्रियंका निरंजन ने नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह नियुक्ति युवाओं के तकनीकी कौशल विकास में अहम भूमिका निभाएगी। प्रदेश सरकार कौशल विकास और युवा सशक्तिकरण को प्राथमिकता दे रही है। सबसे ज्यादा बच्चे आज राजकीय आईटीआई से ही निकाल कर बड़े-बड़े संस्थानों में सरकारी विभागों में और बड़े-बड़े कंपनियों में जा रहे हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसको लेकर के उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी तरह-तरह के इंतजाम राजकीय आईटीआई में किए गए हैं। वही सीडीओ अंकिता जैन ने कहा कि तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता के लिए प्रशिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने अनुदेशकों से छात्रों के समग्र विकास के लिए समर्पण से काम करने को कहा है। राजकीय आईटीआई गोंडा के प्रधानाचार्य से यह भी कहा कि समय-समय पर अलग तरीके से क्लास आयोजित करके बच्चों को और अच्छे शिक्षा प्रदान की जाए। यह भी सभी प्रिंसिपल सुनिश्चित करें कि अनुदेशक क्लास में बच्चों को ज्यादा ज्यादा समय दें। संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि नई नियुक्तियों से प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ेगी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी वहीं कार्यक्रम में नए अनुदेशकों ने अपने अनुभव साझा किए है। इस मौके पर परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय प्रताप सिंह, गोंडा, मनकापुर, तरबगंज और करनैलगंज के आईटीआई प्राचार्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, आईटीआई स्टाफ और छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए।