कैथल में होटल में देहव्यापार, मालिक पर FIR:महिला थाना पुलिस ने की थी रेड, बाहर से युवतियां बुलाकर करवाते थे अनैतिक कार्य
कैथल में ढांड रोड पर स्थित बेस्ट होटल में बाहर से महिलाओं और युवतियों को बुलाकर अनैतिक कार्य करवाने के मामले में पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस संबंध में महिला थाना एसएचओ की ओर से सिविल लाइन थाना में शिकायत दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर होटल के मालिक छत्ता लक्ष्मण मोहल्ला निवासी पुनीत के खिलाफ होटल में अनैतिक कार्य करवाने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की ओर से आरोपी की तलाश की जा रही है। बता दें कि, सोमवार को महिला थाना पुलिस की टीम ने ढांड रोड स्थित एक होटल पर रेड की थी। रेड के दौरान होटल में दो युवतियां व दो युवक आपत्तिजनक परिस्थितियों में पाए गए। पुलिस सभी को पड़कर महिला थाने में ले गई। इनसे मामले को लेकर पूछताछ की गई। वहीं होटल के मालिक मौके पर नहीं पाए गए। अब पुलिस ने आरोपी होटल मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह रेड की, जिसके बारे में पुलिस के पास काफी समय से शिकायतें पहुंच रही थी। महिला थाना पुलिस की ओर से रेड के लिए टीम का गठन किया गया और सादा कपड़ों में होटल में पहुंची, जहां से युवकों और युवतियों को पकड़ लिया गया। ग्राहकों के अनुसार दिए जा रहे थे पैसे महिला थाना एसएचओ वीना ने बताया कि उनके पास गुप्त सूचना आई थी कि ढांड रोड पर बने बेस्ट होटल में जिले के बाहर से महिलाओं व युवतियों को बुलाकर उनसे देहव्यापार जैसा अनैतिक कार्य करवाया जाता है। इसके बदले में उन्हें कुछ पैसे भी दिए जाते हैं जो वहां आने वाले ग्राहकों के अनुसार निर्धारित किए जाते हैं। कमरों में मिले युवक व युवतियां इसी सूचना पर पुलिस की टीम दोपहर को मौके पर पहुंची, वहां जाकर देखा तो दो कमरों ने दो युवक व उनके साथ दो युवतियां आपत्तिजनक हालात में पाई गई। पुलिस ने सभी को मौके से पकड़ लिया और महिला थाने ले गई। प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवतियां कैथल की नहीं है। उन्हें बाहर के जिलों से बुलाकर अनैतिक कार्य करवाया जा रहा है। डीएसपी वीरभान ने बताया कि पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
