कुरुक्षेत्र में चलती बस से गिरा ड्राइवर:टायर के नीचे दबने से मौत, मौसेरे भाई ने बस रोकी, महाराष्ट्र का रहने वाला

कुरुक्षेत्र के इस्माइलाबाद में चलती बस से उसका ड्राइवर नीचे गिर गया। ड्राइवर के नीचे गिरते ही बस उसके ऊपर से निकल गई। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ड्राइवर के साथ बैठे उसके मौसी के बेटे ने बस को रोककर एक्सीडेंट होने से बचाया। घटना कल दोपहर करीब 3 बजे की है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। महाराष्ट्र के जिला अकोला के पातूर के शेख इमरान खान के मुताबिक, वह व्हीकल बनाने वाली कंपनी में ड्राइवर है। उसका मौसी का बेटा शबीर खान (30) भी उसके साथ ही काम करता था। वे उसकी मौसी का बेटा कंपनी की बॉडी बगैर वाली बसें हैदराबाद से लेकर जयपुर और लुधियाना छोड़ने के लिए चले थे। उसने अपनी बस को जयपुर में डिपॉजिट किया और बस शबीर खान के साथ लुधियाना के लिए चल पड़े। बस का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा शेख इमरान खान ने कहा कि बस को शबीर खान चला रहा था और वह उसके साइड में बैठा था। दोपहर करीब 3 बजे उनकी बस ठोल के पास पहुंची, जहां सड़क पर काम चल रहा था। सड़क पर बने उबड़-खाबड़ हिस्से में बस का संतुलन बिगड़ने से शबीर खान नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही बस उसके ऊपर से निकल गई। उसने किसी तरह बस को रोककर शबीर को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर LNJP अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शेख इमरान खान के बयान पर थाना इस्माइलाबाद में इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की। आज पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

May 13, 2025 - 19:55
 0
कुरुक्षेत्र में चलती बस से गिरा ड्राइवर:टायर के नीचे दबने से मौत, मौसेरे भाई ने बस रोकी, महाराष्ट्र का रहने वाला
कुरुक्षेत्र के इस्माइलाबाद में चलती बस से उसका ड्राइवर नीचे गिर गया। ड्राइवर के नीचे गिरते ही बस उसके ऊपर से निकल गई। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ड्राइवर के साथ बैठे उसके मौसी के बेटे ने बस को रोककर एक्सीडेंट होने से बचाया। घटना कल दोपहर करीब 3 बजे की है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। महाराष्ट्र के जिला अकोला के पातूर के शेख इमरान खान के मुताबिक, वह व्हीकल बनाने वाली कंपनी में ड्राइवर है। उसका मौसी का बेटा शबीर खान (30) भी उसके साथ ही काम करता था। वे उसकी मौसी का बेटा कंपनी की बॉडी बगैर वाली बसें हैदराबाद से लेकर जयपुर और लुधियाना छोड़ने के लिए चले थे। उसने अपनी बस को जयपुर में डिपॉजिट किया और बस शबीर खान के साथ लुधियाना के लिए चल पड़े। बस का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा शेख इमरान खान ने कहा कि बस को शबीर खान चला रहा था और वह उसके साइड में बैठा था। दोपहर करीब 3 बजे उनकी बस ठोल के पास पहुंची, जहां सड़क पर काम चल रहा था। सड़क पर बने उबड़-खाबड़ हिस्से में बस का संतुलन बिगड़ने से शबीर खान नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही बस उसके ऊपर से निकल गई। उसने किसी तरह बस को रोककर शबीर को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर LNJP अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शेख इमरान खान के बयान पर थाना इस्माइलाबाद में इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की। आज पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।