कुरुक्षेत्र के जूडो-कराटे खिलाड़ी के दोस्त ने भी तोड़ा दम:कार ने मारी थी टक्कर, PGI चंडीगढ़ में चला इलाज; दोनों इकलौते बेटे

कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा में तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से जख्मी हुए जूडो-कराटे खिलाड़ी एकांत के दोस्त ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एकांत की मौत पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसके दोस्त का PGI चंडीगढ़ में इलाज चल रहा था। दोनों दोस्त बाइक पर अपने-अपने घर लौट रहे थे। मृतक की पहचान रोहन शाह (18) निवासी गुढ़ा के रूप में हुई। रोहन लाडवा में शूज की दुकान पर काम करता था। रोहन अपने माता-पिता की इकलौती औलाद थी और परिवार में अकेला ही कमाने वाला था। उसकी मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। एकांत भी अकेला बेटा था उधर, 19 साल का एकांत भी अपने माता-पिता का अकेला बेटा था। एकांत की 2 बहने हैं। एकांत बरगट जाटान गांव में प्राइवेट स्कूल में 11वीं क्लास में पढ़ता था। एकांत नेशनल लेवल का खिलाड़ी था। वह कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी में जुटा था। दोनों के गांव आमने-सामने एकांत (21) निवासी जोगी माजरा और रोहन दोनों आपस में दोस्त थे। उनके गांव लाडवा-मुस्तफाबाद रोड पर आमने-सामने हैं। एकांत लाडवा की भरपूर कॉलोनी में यूथ स्पोर्ट्स एकेडमी में पिछले करीब 1 साल से जूडो-कराटे की कोचिंग लेने आता था। लौटते वक्त रोहन को अपने साथ बाइक पर लेकर जाता था। चाचा से आगे चल रहा था एकांत एकांत के चाचा जसबीर सिंह निवासी जोगी माजरा ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया था कि वह टाइल्स लगाने का काम करता है। उसने गांव धनौरा जाटान में ठेका लिया हुआ था। 13 जनवरी की शाम काम खत्म करके अपनी बाइक पर गांव लौट रहा था। रास्ते में उसका भतीजा एकांत अपनी बाइक पर अपने दोस्त रोहन को पीछे बैठाकर घर जा रहा था। ऑल्टो कार ने मारी टक्कर धुंध ज्यादा होने की वजह से दोनों अपनी-अपनी साइड में चल रहे थे। लाडवा-मुस्तफाबाद रोड पर गांव दुगारी के पास पहुंचे, तो सामने से एक सफेद अल्टो कार तेज स्पीड में आई और एकांत की बाइक से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही एकांत और रोहन बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े और जख्मी हो गए। उसने बाइक रोककर दोनों को संभाला। एकांत को मृत घोषित किया हादसे के बाद राहगीरों ने सरकारी एम्बुलेंस को फोन किया। वह तुरंत उनको लाडवा के सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने एकांत को मृत घोषित कर दिया। रोहन बेहोश था, इसलिए उसे कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल और वहां से PGI चंडीगढ़ कर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने परिजनों के हवाले किए शव कल गुरुवार को PGI चंडीगढ़ में इलाज के दौरान रोहन ने एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। हादसे के बाद आरोपी अल्टो कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया था।

Jan 16, 2026 - 11:38
 0
कुरुक्षेत्र के जूडो-कराटे खिलाड़ी के दोस्त ने भी तोड़ा दम:कार ने मारी थी टक्कर, PGI चंडीगढ़ में चला इलाज; दोनों इकलौते बेटे
कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा में तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से जख्मी हुए जूडो-कराटे खिलाड़ी एकांत के दोस्त ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एकांत की मौत पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसके दोस्त का PGI चंडीगढ़ में इलाज चल रहा था। दोनों दोस्त बाइक पर अपने-अपने घर लौट रहे थे। मृतक की पहचान रोहन शाह (18) निवासी गुढ़ा के रूप में हुई। रोहन लाडवा में शूज की दुकान पर काम करता था। रोहन अपने माता-पिता की इकलौती औलाद थी और परिवार में अकेला ही कमाने वाला था। उसकी मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। एकांत भी अकेला बेटा था उधर, 19 साल का एकांत भी अपने माता-पिता का अकेला बेटा था। एकांत की 2 बहने हैं। एकांत बरगट जाटान गांव में प्राइवेट स्कूल में 11वीं क्लास में पढ़ता था। एकांत नेशनल लेवल का खिलाड़ी था। वह कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी में जुटा था। दोनों के गांव आमने-सामने एकांत (21) निवासी जोगी माजरा और रोहन दोनों आपस में दोस्त थे। उनके गांव लाडवा-मुस्तफाबाद रोड पर आमने-सामने हैं। एकांत लाडवा की भरपूर कॉलोनी में यूथ स्पोर्ट्स एकेडमी में पिछले करीब 1 साल से जूडो-कराटे की कोचिंग लेने आता था। लौटते वक्त रोहन को अपने साथ बाइक पर लेकर जाता था। चाचा से आगे चल रहा था एकांत एकांत के चाचा जसबीर सिंह निवासी जोगी माजरा ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया था कि वह टाइल्स लगाने का काम करता है। उसने गांव धनौरा जाटान में ठेका लिया हुआ था। 13 जनवरी की शाम काम खत्म करके अपनी बाइक पर गांव लौट रहा था। रास्ते में उसका भतीजा एकांत अपनी बाइक पर अपने दोस्त रोहन को पीछे बैठाकर घर जा रहा था। ऑल्टो कार ने मारी टक्कर धुंध ज्यादा होने की वजह से दोनों अपनी-अपनी साइड में चल रहे थे। लाडवा-मुस्तफाबाद रोड पर गांव दुगारी के पास पहुंचे, तो सामने से एक सफेद अल्टो कार तेज स्पीड में आई और एकांत की बाइक से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही एकांत और रोहन बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े और जख्मी हो गए। उसने बाइक रोककर दोनों को संभाला। एकांत को मृत घोषित किया हादसे के बाद राहगीरों ने सरकारी एम्बुलेंस को फोन किया। वह तुरंत उनको लाडवा के सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने एकांत को मृत घोषित कर दिया। रोहन बेहोश था, इसलिए उसे कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल और वहां से PGI चंडीगढ़ कर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने परिजनों के हवाले किए शव कल गुरुवार को PGI चंडीगढ़ में इलाज के दौरान रोहन ने एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। हादसे के बाद आरोपी अल्टो कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया था।