मोहाली में AAG की पत्नी की हत्याारा दूसरा आरोपी काबू:यूपी से पकड़ा, नौकर ने साथियों के साथ मिलकर की वारदात, तीसरे की तलाश

मोहाली के फेज-5 में हुई बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में शामिल मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या और लूट की इस वारदात में घर के नौकर की मिलीभगत सामने आई है। मोहाली पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में छापेमारी कर राहुल नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, 29 दिसंबर की रात फेज-5 स्थित एक कोठी में पंजाब के पूर्व अतिरिक्त एडवोकेट जनरल (AAG) कृष्ण कुमार गोयल की पत्नी अशोक गोयल की गला घोटकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय कृष्ण कुमार गोयल अपनी बेटी से मिलने मस्कट (ओमान) गए हुए थे और घर में अशोक गोयल अकेली थीं। अगले दिन नौकरानी ने देखा खौफनाक मंजर अगली सुबह जब घर की नौकरानी काम पर पहुंची तो उसने देखा कि घर का नौकर नीरज कुर्सी से बंधा हुआ था, जबकि अशोक गोयल का शव घर में पड़ा था। आरोपी घर से नकदी और गहनों की बड़ी मात्रा लूटकर फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज से खुला राज मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में देर रात दो संदिग्ध युवकों को घर में दाखिल होते देखा गया। इसके बाद पुलिस ने नौकर नीरज से सख्ती से पूछताछ की। नीरज ने कबूली साजिश पूछताछ के दौरान नीरज टूट गया और उसने स्वीकार किया कि उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट और हत्या की योजना बनाई थी। एक और आरोपी की तलाश जारी एसपी (सिटी) दिलप्रीत सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि शामिल मुख्य आरोपी को राहुल को यूपी के फतेहपुर से अरेस्ट कर लिया गया है। इस वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी की पहचान कर ली गई है। उसे पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

Jan 6, 2026 - 20:05
 0
मोहाली में AAG की पत्नी की हत्याारा दूसरा आरोपी काबू:यूपी से पकड़ा, नौकर ने साथियों के साथ मिलकर की वारदात, तीसरे की तलाश
मोहाली के फेज-5 में हुई बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में शामिल मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या और लूट की इस वारदात में घर के नौकर की मिलीभगत सामने आई है। मोहाली पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में छापेमारी कर राहुल नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, 29 दिसंबर की रात फेज-5 स्थित एक कोठी में पंजाब के पूर्व अतिरिक्त एडवोकेट जनरल (AAG) कृष्ण कुमार गोयल की पत्नी अशोक गोयल की गला घोटकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय कृष्ण कुमार गोयल अपनी बेटी से मिलने मस्कट (ओमान) गए हुए थे और घर में अशोक गोयल अकेली थीं। अगले दिन नौकरानी ने देखा खौफनाक मंजर अगली सुबह जब घर की नौकरानी काम पर पहुंची तो उसने देखा कि घर का नौकर नीरज कुर्सी से बंधा हुआ था, जबकि अशोक गोयल का शव घर में पड़ा था। आरोपी घर से नकदी और गहनों की बड़ी मात्रा लूटकर फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज से खुला राज मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में देर रात दो संदिग्ध युवकों को घर में दाखिल होते देखा गया। इसके बाद पुलिस ने नौकर नीरज से सख्ती से पूछताछ की। नीरज ने कबूली साजिश पूछताछ के दौरान नीरज टूट गया और उसने स्वीकार किया कि उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट और हत्या की योजना बनाई थी। एक और आरोपी की तलाश जारी एसपी (सिटी) दिलप्रीत सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि शामिल मुख्य आरोपी को राहुल को यूपी के फतेहपुर से अरेस्ट कर लिया गया है। इस वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी की पहचान कर ली गई है। उसे पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।