करनाल में किराए के कमरे से नवविवाहिता लापता:25 दिन पहले मंदिर में की लव-मैरिज; विवाद के चलते सेफ हाउस में रहे
करनाल जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मॉडल टाउन एरिया में एक नवविवाहिता के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। युवक ने पुलिस चौकी मॉडल टाउन में शिकायत देकर पत्नी की तलाश की गुहार लगाई है। शिकायत के अनुसार युवक की पत्नी बिना बताए घर से चली गई और अपने साथ जरूरी दस्तावेज व कपड़े भी ले गई। काफी तलाश के बाद भी जब महिला का कोई सुराग नहीं लगा, तो पुलिस को सूचना दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सुरक्षा में रहे सेफ हाउस करनाल के राम प्रसाद ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसने मधुबन थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से 19 दिसंबर 2025 को जय ज्वाला मां लाल मंदिर, राजी पुरम करनाल में लव मैरिज की थी। विवाह के बाद किसी संभावित विवाद को देखते हुए दोनों पुलिस सुरक्षा में सेफ हाउस में 31 दिसंबर 2025 तक रहे। सेफ हाउस के बाद होटल में लिया कमरा शिकायतकर्ता ने बताया कि सेफ हाउस से निकलने के बाद दोनों करनाल में ही एक होटल में रुके। इसके बाद 5 जनवरी 2026 को सैनी कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रहने लगे। इस दौरान दोनों सामान्य रूप से रह रहे थे और किसी तरह का विवाद सामने नहीं आया। दोस्तों संग दुकान पर गया था पति शिकायतकर्ता के अनुसार 14 जनवरी को वह अपने दोस्तों के साथ दुकान पर गया था। शाम करीब 6 बजकर 27 मिनट पर उसने अपनी पत्नी को फोन कर खाने के बारे में पूछा। इसके बाद करीब 7 बजकर 15 मिनट पर दोबारा फोन किया, तो मोबाइल बंद मिला। अनहोनी की आशंका पर वह तुरंत घर पहुंचा, लेकिन पत्नी वहां नहीं मिली। जांच करने पर पता चला कि पत्नी अपने जरूरी दस्तावेज और कपड़े साथ लेकर घर से जा चुकी थी। अब तक नहीं मिला कोई सुराग परिजनों और दोस्तों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता ने पत्नी की काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। 15 जनवरी को पति ने चौकी मॉडल टाउन में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच एसआई राजेश कुमार को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि महिला की तलाश की जा रही है और हर पहलू की जांच की जा रही है।



