उचाना में वाल्मीकि महासभा कमेटी गठन का विरोध:छात्रावास निर्माण का समर्थन, सत्यवान ढिलौड़ बोले-नेताओं में भ्रम पैदा कर रहे

जींद जिले के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में वाल्मीकि समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। महासभा पदाधिकारी रणबीर सिंह ठाठरथ ने स्पष्ट किया कि पालवां में बन रहे छात्रावास का कोई विरोध नहीं है। यह छात्रावास किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए मंत्री कृष्ण बेदी और विधायक देवेंद्र अत्री ने 31-31 लाख रुपए की ग्रांट दी है। अपने चुनिंदा लोगों की बनाई कमेटी वहीं विधायक कपूर वाल्मीकि सहित अन्य लोगों ने भी सहयोग का वादा किया है। हलका प्रधान शमशेर वाल्मीकि ने कहा कि विवाद का मुख्य कारण सत्यवान ढिलौड़ द्वारा बनाई गई कमेटी है। उन्होंने बिना किसी चौपाल या सार्वजनिक बैठक के अपने चुनिंदा लोगों को शामिल कर कमेटी बना ली। हलका उचाना इस कमेटी को नहीं मानता। हर गांव से एक-एक सदस्य लिया जाए महासभा का प्रस्ताव है कि कमेटी में हलका उचाना के हर गांव से एक-एक सदस्य लिया जाए। साथ ही पदाधिकारी भी इन्हीं सदस्यों में से चुने जाएं। पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर की जा रही टिप्पणियों की भी निंदा की और कहा कि समाज के खिलाफ गलत टिप्पणी करने वालों को माफी मांगनी चाहिए। पालवां गांव की चौपाल में हुई थी मीटिंग हरियाणा वाल्मीकि महासभा प्रधान महासचिव सत्यवान ढिलौड़ ने कहा कि पालवां गांव की चौपाल में मीटिंग हुई थी। पूरे हलके से वाल्मीकि समाज के लोग पहुंचे थे। कमेटी सभी लोगों की सहमति से बनाई गई है, जो आरोप लगाए जा रहे है, वो निराधार है। मेरा व्यक्तिगत किसी तरह का कोई भूमिका नहीं है। जो लोग मीटिंग कर रहे है, उनकी मंशा है कि पालवां गांव में छात्रावास, वाल्मीकि भवन न बने। जनसैलाब देख मंत्री-विधायक ने दी थी ग्रांट कुछ लोग वाल्मीकि समाज की एकता को तोड़कर नेताओं के मनों में भ्रम पैदा करते है, ताकि वो निर्माण को लेकर ग्रांट न दे। इस तरह के मंसूबों में ये लोग कभी कामयाब नहीं होंगे। पूरे हलके के हजारों की तादाद में लोग पहुंचे थे। इस उमड़ जनसैलाब को देखकर मंत्री एवं विधायक ने 31-31 लाख की ग्रांट दी थी।

Sep 10, 2025 - 21:39
 0
उचाना में वाल्मीकि महासभा कमेटी गठन का विरोध:छात्रावास निर्माण का समर्थन, सत्यवान ढिलौड़ बोले-नेताओं में भ्रम पैदा कर रहे
जींद जिले के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में वाल्मीकि समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। महासभा पदाधिकारी रणबीर सिंह ठाठरथ ने स्पष्ट किया कि पालवां में बन रहे छात्रावास का कोई विरोध नहीं है। यह छात्रावास किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए मंत्री कृष्ण बेदी और विधायक देवेंद्र अत्री ने 31-31 लाख रुपए की ग्रांट दी है। अपने चुनिंदा लोगों की बनाई कमेटी वहीं विधायक कपूर वाल्मीकि सहित अन्य लोगों ने भी सहयोग का वादा किया है। हलका प्रधान शमशेर वाल्मीकि ने कहा कि विवाद का मुख्य कारण सत्यवान ढिलौड़ द्वारा बनाई गई कमेटी है। उन्होंने बिना किसी चौपाल या सार्वजनिक बैठक के अपने चुनिंदा लोगों को शामिल कर कमेटी बना ली। हलका उचाना इस कमेटी को नहीं मानता। हर गांव से एक-एक सदस्य लिया जाए महासभा का प्रस्ताव है कि कमेटी में हलका उचाना के हर गांव से एक-एक सदस्य लिया जाए। साथ ही पदाधिकारी भी इन्हीं सदस्यों में से चुने जाएं। पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर की जा रही टिप्पणियों की भी निंदा की और कहा कि समाज के खिलाफ गलत टिप्पणी करने वालों को माफी मांगनी चाहिए। पालवां गांव की चौपाल में हुई थी मीटिंग हरियाणा वाल्मीकि महासभा प्रधान महासचिव सत्यवान ढिलौड़ ने कहा कि पालवां गांव की चौपाल में मीटिंग हुई थी। पूरे हलके से वाल्मीकि समाज के लोग पहुंचे थे। कमेटी सभी लोगों की सहमति से बनाई गई है, जो आरोप लगाए जा रहे है, वो निराधार है। मेरा व्यक्तिगत किसी तरह का कोई भूमिका नहीं है। जो लोग मीटिंग कर रहे है, उनकी मंशा है कि पालवां गांव में छात्रावास, वाल्मीकि भवन न बने। जनसैलाब देख मंत्री-विधायक ने दी थी ग्रांट कुछ लोग वाल्मीकि समाज की एकता को तोड़कर नेताओं के मनों में भ्रम पैदा करते है, ताकि वो निर्माण को लेकर ग्रांट न दे। इस तरह के मंसूबों में ये लोग कभी कामयाब नहीं होंगे। पूरे हलके के हजारों की तादाद में लोग पहुंचे थे। इस उमड़ जनसैलाब को देखकर मंत्री एवं विधायक ने 31-31 लाख की ग्रांट दी थी।