अजमेर में पंखे पर लटकी युवती, मौत:मां ने खाने के लिए आवाज लगाई तो पता चला, कारणों का खुलासा नहीं
अजमेर के मोती कटला क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। रात को जब मां ने खाने के लिए आवाज लगाई तो पता चला। मौके पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लोबान चौक मोती कटला अजमेर निवासी शोहल खान पुत्र मोहम्मद अनीस पुलिस को दी रिपोर्ट ने बताया- बहिन नेहा परवीन (32) एक जून की रात करीब 7 बजे से अपने कमरे मे थी। जिसे रात को 10 बजे मां मेहसर ने खाने के लिए आवाज लगाई तो कोई जबाब नही दिया। मम्मी ने दरवाजा बजाया तो कोई जबाब नहीं मिला। मां ने उसे बताया और घर पर जाकर देखा तो नेहा को खिडकी से देखा तो वह पंखे से लटकी हुई थी। इसके बाद भाई अरबाज के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा और पंखे से नीचे उतार कर जेएलएनएच अजमेर लेकर गए। जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दरगाह थाना पुलिस को सूचना की और पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया। दरगाह थाने के एएसआई श्यामलाल ने बताया-फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हुआ है और पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पढें ये खबर भी... तीन युवकों ने सूने मकान से चुराए जेवरात-नकदी:बाइक पर सवार होकर आए, अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध अजमेर जिले के श्रीनगर में कानपुरा रोड स्थित एक मकान से जेवरात व नकदी चोरी करने का मामला सामने आया। वारदात तीन युवकों ने अंजाम दी, जो बाइक पर सवार होकर आए। यहां पास ही प्राइवेट हॉस्पिटल के सीसीटीवी में वारदात कैद हो गई है। सूचना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया और आरोपियों की तलाश में जुटी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
