सोमवार को वोडाफोन आइडिया के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों में करीब 14% तक की बढ़त दर्ज की गई, जो अप्रैल 2024 के बाद से सबसे बड़ा एकदिवसीय उछाल है। यह बढ़त सुप्रीम कोर्ट द्वारा समायोजित सकल राजस्व (AGR) बकाया को लेकर दी गई अहम स्पष्टता के बाद दर्ज की गई हैं।
बता दें कि वोडाफोन आइडिया ने कोर्ट से अतिरिक्त AGR बकाया के साथ-साथ लंबित बकाया की पुनर्मूल्यांकन को लेकर भी राहत की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार दोनों तरह की राहतों पर विचार करने के लिए स्वतंत्र है। इससे पहले 27 अक्टूबर की सुनवाई में यह साफ नहीं थी कि अदालत का आदेश केवल 9,500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त AGR बकाया पर लागू होता है या कुल लंबित 80,000 करोड़ रुपये के बकाया पर भी।
गौरतलब है कि पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने यह भी कहा था कि केंद्र के पास कंपनी में हिस्सेदारी होने और 20 करोड़ उपभोक्ताओं पर संभावित असर को देखते हुए, सरकार इस मुद्दे पर पुनर्विचार कर सकती है। मौजूदा जानकारी के अनुसार, वोडाफोन आइडिया के शेयर अब 13.1% की बढ़त के साथ 9.87 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
इसके अलावा, इस सकारात्मक संकेत के चलते भारती एयरटेल के शेयरों में भी 1% की मजबूती आई है, जबकि भारती हे़क्साकॉम के शेयरों में दिन के निचले स्तर से सुधार दर्ज किया गया है। वहीं, इंडस टावर्स के शेयरों में भी 5% की तेजी आई है, जिसे वोडाफोन आइडिया को राहत मिलने पर संभावित बड़ा लाभार्थी माना जा रहा है।
बाजार विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर सरकार AGR मामले में कोई बड़ी राहत प्रदान करती है, तो इससे कंपनी को वित्तीय स्थिरता मिल सकती है, साथ ही दूरसंचार क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा भी बरकरार रह सकती है।