शराब तस्करों का दिवाली से पहले निकला दिवाला
शराब तस्करों का दिवाली से पहले निकला दिवाला
 
                                शराब तस्करों का दिवाली से पहले निकला दिवाला
*पुलिस ने शराब माफियाओं के अरमानों पर फेरा पानी*
*एसएसपी ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि कच्ची शराब बनाने वाली जमीन को तस्दीक कर भूस्वामियों के विरुद्ध भी की जाएगी कठोर कार्यवाही।*
*एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा महोदय के निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस ने लाखों लीटर लहन किया नष्ट तथा हजारों लीटर कच्ची शराब बरामद।*
*अवैध कच्ची शराब के ठिकानों की ड्रोन कैमरे की मदद से की जा रही है निगरानी।*
*ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा संपूर्ण जनपद में कई अवैध शराब की भट्ठियां तोड़ी गई।*
*आदतन अभ्यस्त शराब माफियाओं के विरुद्ध होगी सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही।*
*एसएसपी महोदय ने सख्त लहजे में बताया है कि शराब तस्कर यदि नदी नालों के किनारे बिहड़ क्षेत्र , जंगल में दलदली क्षेत्र, डैम ( समंदर) के किनारे कही पर भी लाहन लगाओगे तो कानून के हाथ तुम तक जरूर पहुंच जाएंगे*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय के निर्देशन में नशे के विरुद्ध और अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी और रोकथाम हेतु संपूर्ण जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध रुप से लगाई गई कई भट्ठियों को तोड़कर लाखों लीटर लाहन (कच्ची शराब बनाने का सामान) नष्ट किया तथा हजारों लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।
गौरतलब है कि ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा दिनांक सितंबर माह के प्रथम सप्ताह से अब तक एसएसपी महोदय के निर्देशन में जनपद में अब तक आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 149 लोगों के विरुद्ध 144 मुकदमे पंजीकृत किए जा चुके है, जिसमें 5245 लीटर कच्ची शराब और भरी मात्रा में अंग्रेजी शराब के आंतरिक डेढ़ लाख लीटर के आसपास लहन नष्ट किया जा चुका है , जिससे सीधे तौर पर शराब माफियाओं की अर्थव्यवस्था पर चोट पहुंची है ।।
एसएसपी महोदय ने साफ शब्दों में कहा है कि इस प्रकार की कार्यवाही जनपद में बदस्तूर जारी रहेगी।
*ऊधम सिंह नगर पुलिस की नशा / नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।*
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                            

 
                                             
                                             
                                             
                                            