शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं की ट्रेकिंग व नियमित जांच करे। जिलाधिकारी

शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं की ट्रेकिंग व नियमित जांच करे। जिलाधिकारी

Nov 11, 2025 - 18:28
 0
शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं की ट्रेकिंग व नियमित जांच करे। जिलाधिकारी

शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं की ट्रेकिंग व नियमित जांच करे। जिलाधिकारी

रुद्रपुर, 11 नवंबर 2025, सू0वि0-  

     जनपद में मातृ शिशु मृत्यु दर को न्यून करने के लिए शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करते हुए डाटा तैयार कर उनकी नियमित समय से जांच, टीकाकरण कर व दवाई उपलब्ध कराया जाए व इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए, यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया ने एनएचएम के अंतर्गत मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक लेते हुए चिकित्सा अधिकारियों को दिए। 

जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने कहा की आशाओं व एएनएम के माध्यम से जनपद में शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का डाटा तैयार कर उसको समय से नियमित परीक्षण कर दवाई दी जाए व टीकाकरण किया जाए साथ ही उनकी ट्रैकिंग कर उनका संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालय में गायनेकोलॉजिस्ट की तैनाती व ब्लड स्टोरेज की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा जहां गायनो कोलॉजिस्ट तैनात नहीं है अथवा अवकाश पर जाती है तो उन चिकित्सालय में अन्य चिकित्सालयों से व्यवस्था के आधार पर निर्धारित तिथि हेतु तैनाती की जाए, साथ ही जनपद के चिकित्सालय में तैनात गायनेकोलॉजिस्ट, फिजिशियन, रेडियोलॉजिस्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अवकाश स्वीकृत कराकर ही चिकित्सालय छोड़ेंगे ।

जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित अल्ट्रासाउंड, एमआरआई, क्लिनिकों व चिकित्सालयों का निरीक्षण व स्थलीय ऑडिट करने के भी निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के0के0 अग्रवाल, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा0 आर0के0 सिन्हा सहित एमओआइसी व विभिन्न चिकित्सालयों को चिकित्सक मौजूद थे।