रूद्रपुर में इंदौर की तर्ज पर स्मार्ट ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम की कवायद शुरू

रूद्रपुर में इंदौर की तर्ज पर स्मार्ट ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम की कवायद शुरू

Sep 4, 2025 - 20:08
 0
रूद्रपुर में इंदौर की तर्ज पर स्मार्ट ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम की  कवायद शुरू

रूद्रपुर में इंदौर की तर्ज पर स्मार्ट ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम की कवायद शुरू

- नगर निगम और पुलिस प्रशासन मिलकर बनाएंगे शहर को स्मार्ट - एआई आधारित हाईटेक एनपीआर कैमरों से होगा ट्रैफिक नियंत्रण

- महापौर ने एसएसपी के साथ बैठक कर बनाई रूपरेखा

रूद्रपुर। हाल ही में इंदौर दौरे से लौटे महापौर विकास शर्मा ने इंदौर की तर्ज पर शहर को स्मार्ट बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिये हैं। इसी के तहत बुधवार को महापौर ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा के साथ बैठक करके शहर में स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम लागू करने के लिए रूपरेखा तैयार की। इस दौरान तय किया गया कि स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम लागू करने के लिए नगर निगम और पुलिस प्रशासन मिलकर काम करेंगे। इसके तहत शहर में एआई तकनीक पर आधारित हाईटैक एनपीआर कैमरे लगाये जायेंगे। इस नई व्यवस्था को लागू करने वाला रूद्रपुर उत्तराखण्ड का पहला शहर होगा। 

महापौर विकास शर्मा हाल ही में इंदौर के दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने वहां के अत्याधुनिक ट्रैफिक नियंत्रण प्रणाली का अध्ययन किया। लौटने के बाद उन्होंने रूद्रपुर में भी वैसा ही सिस्टम लागू करने का संकल्प लिया है। इसी कड़ी में उन्होंने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और स्मार्ट सिस्टम की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

एसएसपी मणिकांत मिश्र एवं एएसपी रेवाधर मठपाल के साथ बैठक में महापौर ने बताया कि इंदौर में लागू स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम न केवल ट्रैफिक प्रबंधन को सुचारु बनाता है, बल्कि अपराध नियंत्रण में भी बेहद प्रभावी साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर को उत्तराखंड का पहला ऐसा शहर बनाया जाएगा, जहां पूरे नगर निगम क्षेत्र को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित हाईटेक एनपीआर (नंबर प्लेट रीडिंग) कैमरों से लैस किया जाएगा।

महापौर ने जानकारी दी कि शहर के सभी प्रमुख मार्गों, चौराहों और प्रवेश द्वारों पर उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की स्वतः पहचान कर तुरंत ई-चालान जारी कर सकेंगे। इस पूरी प्रणाली को यदि आवश्यक हुआ तो किसी विशेषज्ञ कंपनी के माध्यम से संचालित किया जाएगा, ताकि संचालन में पारदर्शिता और दक्षता बनी रहे।

इस स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम से न केवल नियमों का उल्लंघन रोकने में मदद मिलेगी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं और यातायात जाम की समस्या से भी काफी हद तक राहत मिलेगी। इसके अतिरिक्त, शहर में होने वाले अपराधों पर भी प्रभावी नियंत्रण संभव होगा, क्योंकि ये कैमरे संदिग्ध गतिविधियों और अपराधियों की पहचान करने में भी सक्षम होंगे।

महापौर शर्मा ने बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) शीघ्र ही राज्य सरकार को भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आशीर्वाद से इस योजना को प्राथमिकता के आधार पर धरातल पर उतारा जाएगा और रूद्रपुर शहर को इस एडवांस टैक्नॉलाजी से जुड़ने वाला पहला शहर बनाया जायेगा। 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने भी इस योजना को क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि रूद्रपुर पुलिस के पास पहले से ही सीसीटीवी कंट्रोल रूम की सुविधा उपलब्ध है। अब उसमें अत्याधुनिक कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी और सिस्टम को एआई तकनीक से जोड़ा जाएगा। इससे आम जनता को न केवल बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी, बल्कि अपराध नियंत्रण में भी अप्रत्याशित सुधार देखने को मिलेगा। अगर यह योजना सफलतापूर्वक लागू होती है, तो रूद्रपुर उत्तराखंड का पहला ऐसा शहर बन जाएगा, जहां ट्रैफिक प्रबंधन पूरी तरह से अत्याधुनिक और तकनीकी रूप से सुसज्जित होगा।