मण्डलायुक्त दीपक रावत व आईजी डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने नगर निगम रूद्रपुर में मतदान का जायजा लिया
मण्डलायुक्त दीपक रावत व आईजी डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने नगर निगम रूद्रपुर में मतदान का जायजा लिया

मण्डलायुक्त दीपक रावत व आईजी डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने नगर निगम रूद्रपुर में मतदान का जायजा लिया
रूद्रपुर 23 जनवरी 2025 (सू0वि0)- मण्डलायुक्त दीपक रावत व आईजी डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने नगर निगम रूद्रपुर के एएनझा इंटर कालेज में बूथ नम्बर 93, 94, 95 व आश्रम पद्धति विद्यालय में बूथ नम्बर 103, 104, 105 में मतदान का जायजा लिया। उन्होने मतदान व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए मतदान और तेजी से कराने के निर्देश दिये। उन्होने रिटर्निंग आफिसर पार्षद को बूथ पर लगी लाईनो को व्यवस्थित करने के साथ ही दिव्यांग, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता से मतदान कराने के निर्देश दिये ताकि उन्हे अनावश्यक लाईन मंे खड़ा न होना पड़े।
निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग आफिसर मनीष बिष्ट, सहायक रिटर्निंग आफिसर दिनेश कुटौला, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन आदि मौजूद थे।