भाजपा परिवार ने अपने प्रेरणास्रोत स्वर्गीय देवेंद्र शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर वैचारिक श्रद्धांजलि अर्पित की
भाजपा परिवार ने अपने प्रेरणास्रोत स्वर्गीय देवेंद्र शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर वैचारिक श्रद्धांजलि अर्पित की

भाजपा परिवार ने अपने प्रेरणास्रोत स्वर्गीय देवेंद्र शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर वैचारिक श्रद्धांजलि अर्पित की
देहरादून 8 जनवरी। भाजपा परिवार ने अपने प्रेरणास्रोत स्वर्गीय देवेंद्र शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर वैचारिक श्रद्धांजलि अर्पित की है।
पार्टी मुख्यालय में हुई इसी संदर्भ में आयोजित विचार गोष्ठी में सभी वक्ताओं ने एक स्वर में उन्हें संगठन आदर्श पुरुष के रूप में याद किया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री कोठारी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें जनसंघ और भाजपा का संस्थापक एवं वैचारिक अधिष्ठान बताया। साथ ही कहा, वह संघ और भाजपा के आदर्श पुरुष, एक आदर्श कार्यकर्ता रहे हैं । जिनके विचार, त्याग, भावना और समर्पण के दम पर आज हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बने हैं। उनकी पुण्यतिथि पर आज प्रदेश का भाजपा परिवार उन्हें वैचारिक श्रद्धांजलि देकर तत्कालीन सभी कार्यकर्ताओं के योगदान को भी याद कर रहा है। उन्होंने पार्टी और संगठन के साथ, राज्य निर्माण की अवधारणा को सर्वप्रथम परिभाषित करने का काम किया है।
इस अवसर पर स्वर्गीय शास्त्री जी के सुपुत्र एवं भारतीय किसान यूनियन के पूर्व अध्यक्ष श्री भुवन विक्रम डबराल ने
कहा, पार्टी के साथ राज्य निर्माण में भी उन्होंने अविस्मरणीय योगदान दिया है। वह प्रथम व्यक्ति थे, जिन्होंने इस मुद्दे को राजनीतिक परिदृश्य में राष्ट्रव्यापी पहचान देने की शुरुआत की। 1984 में भाजपा की कार्यसमिति में पृथक राज्य का प्रस्ताव पास कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनकी सम्पूर्ण जीवन शैली और योगदान, पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देने का काम हमेशा करता रहेगा।
कार्यक्रम में श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल, प्रदेश कार्यालय सचिव श्री कस्तूभानंद जोशी, सरकार में दायित्वधारी डाक्टर देवेंद्र भसीन, श्री कैलाश पंत, शमीम काजमी,श्री प्रकाश सुमन ध्यानी, ऋषिराज डबराल, श्रीमती मीरा रतूड़ी। बालेश्वर पाल, वीरेंद्र सेमवाल, सुभाष बड़थ्वाल, रवि देव आनंद, निरंजन डोभाल, दिगम्बर नेगी, राजेंद्र नेगी, श्रीमती कमलेश रमन प्रमुख नामों में शामिल रहे।