करनाल में विधायक की गाड़ी को कार ने मारी टक्कर:नशे में धुत्त युवकों का भागने का प्रयास, सिक्योरिटी और ड्राइवर ने पकड़े
करनाल विधानसभा से भाजपा विधायक जगमोहन आनंद की गाड़ी को नशे में धुत्त दो युवकों ने अपनी गाड़ी ठोक दी। विधायक कल रात को एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वैकेंट हाल से निकल रहे थे। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। युवक इतने ज्यादा नशे में थे कि दोनों से खड़ा तक नहीं हुआ जा रहा था। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहले एक गाड़ी को टक्कर मारी शुक्रवार की रात को विधायक जगमोहन आनंद एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। शादी समारोह जेबीडी वैकेंट हाल में था। वहां पर शामिल होने के बाद विधायक अपनी गाड़ी में बैठे और वहां से सड़क पर चढ़े ही थे कि एक तेज रफ्तार गाड़ी ने पहले एक गाड़ी को टक्कर मारी। जिसके बाद पहली गाड़ी विधायक की गाड़ी से जा टकराई। हादसे के वक्त एक युवक नशे में धुत्त होकर गाड़ी चला रहा था और दूसरा सनरूफ से बाहर निकला हुआ था। टकराते ही गाड़ी रुक गई। विधायक की गाड़ी को मारी टक्कर विधायक की गाड़ी को टक्कर लगते ही अफरा तफरी मच गई। दोनों युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन विधायक की सिक्योरिटी ने दोनों को पकड़ लिया। विधायक जगमोहन आनंद ने बताया कि वे एक शादी समारोह में शामिल होकर वैकेंट हाल से बाहर अपनी गाडी़ में निकले थे। मेरी गाड़ी के आगे शर्मा जी की गाड़ी थी, पहले शर्मा की कार को गाड़ी ने टक्कर मारी और फिर शर्मा की गाड़ी मेरी गाड़ी से टकराई। एक बड़ा ही जोरदार झटका लगा। गाड़ियां तो क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। कुछ ही सेकेंड पहले बारात गई थी अंदर सबसे बड़ी बात तो यह रही कि बारात कुछ सेकेंड पहले ही वैकेंट हाल के अंदर गई थी। अन्यथा दोनों नशेड़ी बारात के बीच में गाड़ी घुसा देते और एक बड़ा हादसा हो सकता था। दोनों युवक इतने नशे में है कि इनसे खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सदर थाना पुलिस को निर्देश दिए गए है कि दोनों का मेडिकल करवाया जाए और कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। एक युवक पानीपत का रहने वाला एक युवक करनाल का है और दूसरा पानीपत का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, पानीपत के गांव बलाना का 28 वर्षीय दीपक पुत्र धर्मबीर गाड़ी चला रहा था और करनाल के गांव चिड़ाव के 30 वर्षीय विशाल पुत्र कमल सिंह सनरूफ से बाहर निकला हुआ था। दोनों का सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों नशे में गाड़ी चला रहे थे। शिकायत के अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।



