प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्लीवासियों को 17 नई जनकल्याणकारी योजनाओं का उपहार मिला है
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्लीवासियों को 17 नई जनकल्याणकारी योजनाओं का उपहार मिला है

काठगोदाम, हल्द्वानी में मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक की
काठगोदाम, हल्द्वानी में अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था एवं मोटर मार्गों को हुए नुकसान की अद्यतन स्थिति पर चर्चा कर शीघ्र पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान अधिकारियों को राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने एवं प्रभावित जनता को हर संभव सहयोग उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया। हमारी सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत, आवश्यक सुविधाओं और समुचित पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।