पानीपत में युवक मर्डर में तालाब मालिक समेत 5 अरेस्ट:मछली चोरी करने के शक में वारदात; आरोपियों में बेटा- भांजा भी शामिल
पानीपत के मतलौडा थाना क्षेत्र के रेर कलां गांव में मछली चोरी के शक में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बत्रा कॉलोनी निवासी रिंकू और दीवान नगर कच्चा कैंप निवासी सुमित को रविवार को गिरफ्तार किया। सोमवार को दीवान नगर कच्चा कैंप निवासी विक्रम उर्फ विक्की, गगन और मुखिजा कॉलोनी निवासी युवराज को पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक राजवीर सिंह के अनुसार, पांचों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों सुरेश, सौरभ उर्फ धोला, जतिन उर्फ चिता और राहुल उर्फ काला के साथ वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। मुख्य आरोपी सुरेश ने पूछताछ में बताया कि उसने मछली पालन के लिए गांव में तालाब ठेके पर लिया था। उसके तालाब से मछली चोरी होने के कारण 8 सितंबर की रात को अपने बेटे विक्रम, भांजे सुमित और अन्य साथियों के साथ तालाब की निगरानी कर रहा था। मृतक के पिता अजय ने बताया कि उनका 21 वर्षीय बेटा मोहित अपने दोस्त आशीष के साथ रेर कलां गांव में बहन और बुआ से मिलने गया था। रात 9 बजे मोहित दस्त की शिकायत बताकर आशीष के साथ बाहर निकला। इसी दौरान आरोपियों ने मछली चोरी के शक में उसे पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला। गंभीर हालत में मोहित को पीजीआई खानपुर ले जाया गया, जहां 11 सितंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
