पलवल में संदिग्ध हालात में युवक की मौत:कर्ज के जाल व मारपीट कर ट्रैक्टर छीनने से था आहत, दो पर प्रताड़ना के आरोप

हरियाणा के पलवल जिले के गदपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पृथला गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि भारी ब्याज, मारपीट और सार्वजनिक अपमान के कारण मोहित ने अपनी जान गंवाई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। पृथला गांव निवासी मोहित शुक्रवार शाम को बंचारी स्थित एक ढाबे के पास अचेत अवस्था में मिला था। सूचना पर उसको अस्पताल ले जाया गया जहां उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया कुछ दिन पहले उसके साथ सार्वजनिक तौर पर मारपीट हुई थी। लोग उसका ट्रैक्टर छीन कर ले गए थे। ये घटनाएं तो नहीं मौत का कारण ढाबे के पास मिला अचेत, अस्पताल पहुंचने पर मौत शुक्रवार शाम को मोहित बंचारी स्थित 'न्यू मोगा पंजाबी ढाबा' के पास बेसुध मिला। ढाबा संचालक ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला नागरिक अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मोहित की मौत की खबर मिलते ही आरोपी छीना हुआ ट्रैक्टर वापस छोड़कर फरार हो गए। पुलिस कार्रवाई: आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश गदपुरी थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत के सटीक कारणों का पता चल सके। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Jan 17, 2026 - 14:42
 0
पलवल में संदिग्ध हालात में युवक की मौत:कर्ज के जाल व मारपीट कर ट्रैक्टर छीनने से था आहत, दो पर प्रताड़ना के आरोप
हरियाणा के पलवल जिले के गदपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पृथला गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि भारी ब्याज, मारपीट और सार्वजनिक अपमान के कारण मोहित ने अपनी जान गंवाई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। पृथला गांव निवासी मोहित शुक्रवार शाम को बंचारी स्थित एक ढाबे के पास अचेत अवस्था में मिला था। सूचना पर उसको अस्पताल ले जाया गया जहां उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया कुछ दिन पहले उसके साथ सार्वजनिक तौर पर मारपीट हुई थी। लोग उसका ट्रैक्टर छीन कर ले गए थे। ये घटनाएं तो नहीं मौत का कारण ढाबे के पास मिला अचेत, अस्पताल पहुंचने पर मौत शुक्रवार शाम को मोहित बंचारी स्थित 'न्यू मोगा पंजाबी ढाबा' के पास बेसुध मिला। ढाबा संचालक ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला नागरिक अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मोहित की मौत की खबर मिलते ही आरोपी छीना हुआ ट्रैक्टर वापस छोड़कर फरार हो गए। पुलिस कार्रवाई: आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश गदपुरी थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत के सटीक कारणों का पता चल सके। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।