जींद में बिजली ट्रांसफार्मर से कॉइल-तेल चोरी:निगम को साढ़े 72 हजार रुपए का नुकसान; पावर सप्लाई ठप, सिंचाई बाधित

जींद जिले के जुलानी गांव में एक खेत में लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर से कॉइल और तेल चोरी होने का मामला सामने आया है। इस घटना से बिजली विभाग को लगभग ₹72,500 का नुकसान हुआ है। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग के जेई नरेंद्र ने बताया कि जुलानी गांव निवासी राममेहर ने 2 जनवरी को विभाग को सूचित किया था। राममेहर ने अपने आवेदन में बताया कि उसके खेत में लगे 16 KVA ट्रांसफॉर्मर (सीरियल नंबर 489, KLG Systel Ltd. निर्मित) का सामान चोरी हो गया है। राममेहर के अनुसार, अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रांसफॉर्मर से कॉइल और तेल चुरा लिया, जिससे विभाग को भारी वित्तीय हानि हुई। इस पर एसडी गुलशन, उपमंडल अधिकारी ने थाना प्रबंधक सदर जींद को पत्र लिखकर कानूनी कार्रवाई और एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया। पत्र मिलने के बाद, थाना सदर जींद पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में पाया गया कि यह मामला भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 136/137 E.C. Act के तहत आता है। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

Jan 6, 2026 - 16:13
 0
जींद में बिजली ट्रांसफार्मर से कॉइल-तेल चोरी:निगम को साढ़े 72 हजार रुपए का नुकसान; पावर सप्लाई ठप, सिंचाई बाधित
जींद जिले के जुलानी गांव में एक खेत में लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर से कॉइल और तेल चोरी होने का मामला सामने आया है। इस घटना से बिजली विभाग को लगभग ₹72,500 का नुकसान हुआ है। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग के जेई नरेंद्र ने बताया कि जुलानी गांव निवासी राममेहर ने 2 जनवरी को विभाग को सूचित किया था। राममेहर ने अपने आवेदन में बताया कि उसके खेत में लगे 16 KVA ट्रांसफॉर्मर (सीरियल नंबर 489, KLG Systel Ltd. निर्मित) का सामान चोरी हो गया है। राममेहर के अनुसार, अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रांसफॉर्मर से कॉइल और तेल चुरा लिया, जिससे विभाग को भारी वित्तीय हानि हुई। इस पर एसडी गुलशन, उपमंडल अधिकारी ने थाना प्रबंधक सदर जींद को पत्र लिखकर कानूनी कार्रवाई और एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया। पत्र मिलने के बाद, थाना सदर जींद पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में पाया गया कि यह मामला भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 136/137 E.C. Act के तहत आता है। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।