नारनौल में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत:राजस्थान के झुंझुनूं जिला की रहने वाली, एनएच पर एक माह पहले हुआ था एक्सीडेंट
हरियाणा के नारनौल में करीब एक माह पूर्व हुए सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने वाहन चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना शहर नारनौल में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजस्थान के झुंझुनूं जिला के पचेरी थाना के गांव श्योपुरा निवासी शिकायतकर्ता अंकित ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। उसने शिकायत में बताया कि 18 दिसंबर 2025 को उसकी मां संतोष देवी अपने गांव श्योपुरा से अन्य ग्रामीणों के साथ गांव निहालपुरा (राजस्थान) एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। कार्यक्रम के बाद सभी लोग पिकअप वाहन में सवार होकर वापस लौट रहे थे। हाईवे पर हुआ था हादसा अंकित के अनुसार, जब वाहन नेशनल हाईवे पर नीरपुर चौक के पास पहुंचा तो चालक की लापरवाही से पिकअप का टायर फट गया। चालक द्वारा वाहन पर नियंत्रण न रख पाने के कारण पिकअप सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में संतोष देवी को सिर में गंभीर चोटें आईं। रोहतक में तोड़ा दम हादसे के बाद परिजन उन्हें तुरंत इलाज के लिए रेवाड़ी स्थित नेरोसिटी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान बीते कल संतोष देवी की मौत हो गई। लापरवाही से हुआ हादसा अंकित ने आरोप लगाया कि यह हादसा पूरी तरह ड्राइवर की लापरवाही और गफलत के कारण हुआ है। उसने पिकअप चालक महिपाल निवासी गांव श्योपुरा (राजस्थान) के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाना शहर नारनौल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



