शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात:शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई, 10 बजे के बाद नहीं बजेगा म्यूजिक
भरतपुर में नए साल को लेकर पुलिस पूरी तरह से चाक चौबंद है। शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस तैनात रहेगी। शराब पीकर वाहन चलाने, उत्पात मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा केवलादेव नेशनल पार्क में काफी पर्यटक पक्षियों और जानवरों को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। RAC कंपनी भी की गई तैनात एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि नए साल के अवसर पर शहर में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था है। सुरक्षा के लिए एक RAC की कंपनी पहले से मिली है। उसे भी शहर में जगह-जगह लगाया गया है। पर्यटक केवलादेव नेशनल पार्क और बिहारी जी मंदिर पर भारी संख्या में आते हैं। इसलिए दोनों जगह पर पुलिस की सहायता पोस्ट स्थापित की गई है। जिसमें महिला जाब्ता जिसे कालिका स्क्वाड कहते हैं। ट्रैफिक पुलिस का जाब्ता लगाया गया है। कई भाषा समझने वाले अधिकारी किए गए तैनात साथ ही ऐसे अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर लगाए गए हैं जो पर्यटकों की अलग-अलग भाषा को समझ कर उनसे बात कर सकें। रात के समय कई होटल और मैरिज हॉल में पार्टी की जाती है साथ ही शराब का सेवन भी किया जाता है। शराब पीकर कोई वाहन चलाता है, उत्पात मचाता है या कोई गैर क़ानूनी काम करता है उसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। किसी भी सूरत में ऐसे लोगों को बक्शा नहीं जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीमें रात में करेंगी गश्त जहां तक म्यूजिक बजाने की बात है उसके लिए पहले से आदेश हैं खुली जगह पर 10 बजे के बाद म्यूजिक नहीं बजाया जाएगा। अंदर यही कोई प्रोग्राम हो रहा है तो, उसके लिए परमिशन जरूरी है। पुलिस की टीमें गश्त कर करती रहेंगी। साथ ही अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। मंदिरों में जा रहे श्रद्धालु नए साल के मौके पर केवलादेव नेशनल पार्क और बिहारी जी के मंदिर पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं का आना जारी है। काफी संख्या में लोग नया साल मनाने भरतपुर पहुंचे हैं। होटलों में नए साल की पार्टी के लिए तैयारियां की जा रहीं हैं।



