डीडवाना में 26 को लगेगा रक्तदान शिविर:एडवोकेट विकास ठोलिया के 51वें जन्मदिन पर अभिभाषक संघ का आयोजन

डीडवाना अभिभाषक संघ 26 जनवरी को एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। यह शिविर विधिक सेवा प्राधिकरण डीडवाना के प्रथम चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल एडवोकेट विकास ठोलिया के 51वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष हाकम अली खां और महासचिव जयप्रकाश ने बताया कि रक्तदान शिविर 26 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अभिभाषक संघ के मीटिंग हॉल में आयोजित होगा। इस संबंध में न्यायालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां जिला न्यायाधीश नाहर सिंह मीणा सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों ने शिविर के पोस्टर का विमोचन किया। कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश राजेश कुमार गजरा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महावीर सिंह चारण और न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज तिवारी भी उपस्थित रहे। पोस्टर विमोचन के अवसर पर पूर्व महासचिव प्रकाश डुकिया, अधिवक्ता इस्लामुद्दीन और तेजपाल राठी सहित संघ के कई सदस्य मौजूद थे। बार एसोसिएशन डीडवाना ने सभी अधिवक्ताओं और आमजन से इस नेक कार्य में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

Jan 16, 2026 - 11:39
 0
डीडवाना में 26 को लगेगा रक्तदान शिविर:एडवोकेट विकास ठोलिया के 51वें जन्मदिन पर अभिभाषक संघ का आयोजन
डीडवाना अभिभाषक संघ 26 जनवरी को एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। यह शिविर विधिक सेवा प्राधिकरण डीडवाना के प्रथम चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल एडवोकेट विकास ठोलिया के 51वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष हाकम अली खां और महासचिव जयप्रकाश ने बताया कि रक्तदान शिविर 26 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अभिभाषक संघ के मीटिंग हॉल में आयोजित होगा। इस संबंध में न्यायालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां जिला न्यायाधीश नाहर सिंह मीणा सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों ने शिविर के पोस्टर का विमोचन किया। कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश राजेश कुमार गजरा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महावीर सिंह चारण और न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज तिवारी भी उपस्थित रहे। पोस्टर विमोचन के अवसर पर पूर्व महासचिव प्रकाश डुकिया, अधिवक्ता इस्लामुद्दीन और तेजपाल राठी सहित संघ के कई सदस्य मौजूद थे। बार एसोसिएशन डीडवाना ने सभी अधिवक्ताओं और आमजन से इस नेक कार्य में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।