नशीली दवाओं की कुमाँउ परिक्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही
नशीली दवाओं की कुमाँउ परिक्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही
 
                                नशीली दवाओं की कुमाँउ परिक्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही
*एसएसपी उधमसिंहनगर श्री मिश्रा महोदय के आदेशानुसार नशीले पदार्थों के तस्करो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए ऊधमसिंहनगर पुलिस की कड़ी कार्यावाही*
*कुल 1,53,176 नशीले कैप्सूल तथा 5949 इंजेक्शन, व 57050 नशीले टैबलेट बरामद*
*दो शातिर नशा तस्करो को किया गिरफ्तार*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए श्रीमान ASP/ क्षेत्राधिकारी महोदय रुद्रपुर के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी महोदय सितारगंज व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 25-26/09/2024 को कोतवाली सितारगंज क्षेत्रान्तर्गत सिसैया कस्बे मे राजेश मेडिकल स्टोर तथा मेडिकल स्टोर के समाने बने दुमंजीले मकान के कमरे से अभियुक्त 1- राजेश कुमार पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्रांम मखवारा थाना सितारगंज जिला उ0सि0नगर उम्र 25 वर्ष ,2- हरपाल सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्रांम मखवारा थाना सितारगंज जिला उ0सि0नगर उम्र 30 वर्ष के द्वारा संचालित स्वयं के सिसैया स्थित मेडिकल स्टोर व उसके सामाने स्थित दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबन्धित नशीली दवाइया व इन्जेक्शन बरामद की गयी । जिस सम्बन्ध में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधम सिंह नगर के प्रभारी उ0नि0 राजेश पाण्डेय की दाखिला फर्द के आधार पर कोतवाली सितारगंज में FIR NO-312/2024 धारा-8/22 NDPS ACT बनाम अभियुक्त 1- राजेश कुमार पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्रांम मखवारा थाना सितारगंज जिला उ0सि0नगर उम्र 25 वर्ष ,2- हरपाल सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्रांम मखवारा थाना सितारगंज जिला उ0सि0नगर उम्र 30 वर्ष पंजीकृत किया गया है बरामदा प्रतिबन्धित दवाईयों की मात्रा उत्तराखण्ड में अब तक की सबसे बडी बरामदगी है । अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है
गिरफ्तार अभियुक्त
1- - राजेश कुमार पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्रांम मखवारा थाना सितारगंज जिला उ0सि0नगर उम्र 25 वर्ष
2- हरपाल सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्रांम मखवारा थाना सितारगंज जिला उ0सि0नगर उम्र 30 वर्ष
बरामदगी
1-BUPRENORPHIN – 99 इंजेक्शन (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
2- DIAZEPAM - 75 इंजैक्शन
3- AVIL - 75 इंजैक्शन
4- एलप्राजोलम - 50 टेबलेट
राजेश मेडिकल स्टोर सिसैया के सामने स्थित मकान /गोदाम से बरामद माल का विवरण-
1-BUPRENORPHIN– 1100 इंजैक्शन (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
2- DIAZEPAM - 2600 इंजेक्शन
3- AVIL - 2000 इंजैक्शन (विभिन्न बैच नम्बर )
4-Tarmadol - 1,53,176 एक लाख त्रेपन हजार एक सौ छिहतर कैप्सूल (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
5- Alprazolam – 57000 सतावन हजार टैबलेट (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
कुल बरामदगी
1-BUPRENORPHIN – 1199 इंजेक्शन (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
2- DIAZEPAM - 2675 इंजैक्शन
3- AVIL - 2075 इंजैक्शन (विभिन्न बैच नम्बर )
(कुल 5949 /- इंजेक्शन )
4- Tramadol - कुल 1,53,176 एक लाख त्रेपन हजार एक सौ छिहतर कैप्सूल (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
5- एलप्राजोलम - 57050 सतावन हजार पचास टैबलेट (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
बरामदा माल की बाजार मे कुल कीमत लगभग – 25 लाख रुपये से अधिक है
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                            

 
                                             
                                             
                                             
                                            