गंगापुर रोड वाड नंबर एक स्थित स्वर्णिम हिल व्यू सिटी कॉलोनी में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बतौर मुख्य अतिथि गणेश महोत्सव का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारम्भ किया।*

गंगापुर रोड वाड नंबर एक स्थित स्वर्णिम हिल व्यू सिटी कॉलोनी में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बतौर मुख्य अतिथि गणेश महोत्सव का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारम्भ किया।*

Sep 13, 2025 - 20:25
 0
गंगापुर रोड वाड नंबर एक स्थित स्वर्णिम हिल व्यू सिटी कॉलोनी में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बतौर मुख्य अतिथि गणेश महोत्सव का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारम्भ किया।*

*रूद्रपुर। गंगापुर रोड वाड नंबर एक स्थित स्वर्णिम हिल व्यू सिटी कॉलोनी में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बतौर मुख्य अतिथि गणेश महोत्सव का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारम्भ किया।* इस अवसर पर आयोजकों ने पूर्व विधाायक का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर ठुकराल ने सभी श्रद्धालुओं को गणेश महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। ठुकराल ने कहा कि गणेश महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह समाज में भाईचारे, समरसता और सांस्कृतिक एकता का संदेश देता है। उन्होंने कहा गणपति बप्पा केवल विघ्नहर्ता ही नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को हमारे धर्म और संस्कृति से जोड़ने वाले आराध्य हैं। ऐसे आयोजन हमारी परंपराओं को जीवित रऽते हैं और युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़े रखने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। कार्यक्रम में संजय ठुकराल, गगन ग्रोवर, सुरेश कुमार मिश्रा, इन्द्रपाल वर्मा,अवधेश सिंह, रमेश मिश्रा, राजेन्द्र बोरा, राहुल मिश्रा, विनोद वर्मा, कैलाश सिंह, रमेश मिश्र,सुनील मिश्रा, एम के सिंह, अनिल मिश्रा, प्रभाष मण्डल शिवेन्द्र शर्मा, उपेन्द्र पाण्डे, अतुल मिश्रा, वैभव , दीपक कुमार, अंकुर रूद्रांश, शिवांश, कैलाश सिंह आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे। 

*वहीं इससे पूव्र श्री ठुकराल ने राधा कृष्ण मंदिर ट्रांजिट कैम्प में आयोजित गणेश महोत्सव में भी प्रतिभाग किया और सभी को शुभकामनाएं देते हुए भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।* इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकित सिंह, संजय ठुकराल, गगन ग्रोवर, मनेाज गुप्ता, संजीव गुप्ता, मोहित निषाद, सुमित निषाद, आकाश गुप्ता, राजू गुप्ता, भारत यादव, शंभू नाथ मौर्या, सुंदरी निषाद , गजानंद यादव, सुमंगल यादव, राम प्रसाद पासवान, सुशील यादव आदि मौजूद रहे।