ऊधमसिंहनगर पुलिस ने थाना नानकमत्ता क्षेत्र में मिली डेड बॉडी के रहस्य से उठाया पर्दा
ऊधमसिंहनगर पुलिस ने थाना नानकमत्ता क्षेत्र में मिली डेड बॉडी के रहस्य से उठाया पर्दा
 
                                ऊधमसिंहनगर पुलिस ने थाना नानकमत्ता क्षेत्र में मिली डेड बॉडी के रहस्य से उठाया पर्दा
*एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में ऊधमसिंहनगर पुलिस को लगातार मिल रही कामयाबी
*एसएसपी महोदय द्वारा मामले के त्वरित खुलासे हेतु दिए गए थे निर्देश, किया गया था टीमो का गठन।*
*युवकों द्वारा शराब के नशे में दिया गया था घटना को अंजाम।*
*घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को नानकमत्ता पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
दिनांक 01.11.2024 को थाना नानकमत्ता में सूचना प्राप्त हुई की करतार सिंह की बगिया ग्राम सिद्धा में झाड़ियां के पास एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है, सूचना पर थाना अध्यक्ष द्वारा मय फोर्स के तत्काल घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे लेकर शव की शिनाख्त के प्रयास किये। मृतक के सर, चेहरे, शरीर में चोटों के काफी निशान थे प्रथम दृष्टिया मृतक की अज्ञात द्वारा हत्या किया जाना स्पष्ट हो रहा था।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शव की शिनाख्त शीघ्र करने के आदेश दिये गये। अज्ञात शव की शिनाख्त हीरा सिंह पुत्र केसर सिंह निवासी चौडाकोट थाना पाटी जिला चम्पावत हाल निवासी नानकमत्ता बाजार के रूप में दिनांक 4/11/2024 को हुई।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही -*
वादी केसर सिंह पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम चौराकोट थाना पाटी जिला चंपावत की लिखित तहरीर पर थाना हाजा पर मुकदमा FIR NO 194/ 2024 घारा 103(1), 238 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ऊधम सिंह नगर द्वारा घटना के शीघ्र खुलासे हेतु आदेश एवं दिशा निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर महोदय उधम सिंह नगर एवं क्षेत्राधिकार महोदय खटीमा के पर्यवेक्षक में थाना अध्यक्ष थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया, पुलिस टीम द्वारा घटना के खुलासे के लिये लगभग 150 लोगों से पूछताछ एवं *लगभग 100 सीसीटीवी कैमरो की निगरानी की गयी साथ ही साथ SOG से भी तकनीकी सहायता ली गयी।* गहन पतारसी सुरागरसी करने पर 1. विजयपाल पुत्र नन्हेलाल निवासी गरगईया थाना देवरनिया जिला बरेली उत्तर प्रदेश 2. अजय पुत्र पप्पू भारती ग्राम सिद्धा नवादिया बिजली कॉलोनी थाना नानकमत्ता जिला ऊधम सिंह नगर का नाम प्रकाश में आया अभियुक्तगण को दिनांक 9.11.2024 को समय 18.05 बजे हिरासत पुलिस लिया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 3(5) BNS की वृद्धि की गयी, अभियुक्तगण के द्वारा शराब के नशे मे हीरा सिंह की हत्या कर दी गई घटना में प्रयुक्त बेल्ट पूर्व में ही कब्जे पुलिस ली जा चुकी थी तथा दिनांक 9/11/2024 को घटना में प्रयुक्त ईंट (आला कत्ल), तथा मृतक के कपडे (सर्ट, व टी-सर्ट) व चप्पल, अभियुक्तगण की निशादेही पर पुलिसटीम द्वारा बरामद किया गया।
*आज दिनांक 10.11.2024 को अभियुक्तगण 1. विजयपाल नन्हेलाल निवासी गरगईया थाना देवरनिया जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष 2. अजय पुत्र पप्पू भारती ग्राम सिद्धा नवादिया बिजली कॉलोनी थाना नानकमता जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 21 वर्ष को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जायेगा ।*
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                            

 
                                             
                                             
                                             
                                            