उत्तराखंड, हल्द्वानी सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट ने हर्षोल्लास से मनाया हरेला पर्व ।
उत्तराखंड, हल्द्वानी सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट ने हर्षोल्लास से मनाया हरेला पर्व ।

उत्तराखंड, हल्द्वानी
सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट ने हर्षोल्लास से मनाया हरेला पर्व ।
चौपला चौराहा स्थित अस्थाई कार्यालय पर संस्थापक डॉ रेनूशरण ने सम्मानित मात्रशक्तियों संग शिव परिवार पूजन, संकिर्तन, कथा व पौधा रोपण कार्य कर मनाया प्रकृति प्रेम, भक्ति, पर्यावरण संरक्षण, आस्था का पावन पर्व। प्रोग्राम में उपस्थित सभी सम्मानित जन को कर्मयोगी डॉ रेनूशरण ने सर्वप्रथम देवभूमि, प्रकृति को नमन किया तत्पश्चात पूज्य माता जी सरवती देवी के प्रपौत्र को हरेले से इस मंत्र
"लाग हर्याव,लाग दशै,लाग बग्वाव,जी रया,जागि रया,या दिन,या वार,यह महैंण कैं नित नित भेटनै रया,बेर जस फल जया,दुब जस पंगुरि जया।स्याव जसि बुद्धि है जौ,स्यूं जस त्राण ऐ जौ। हिमालय में हयूं छन तक , गंगा में पाणी छन तक,जी रया जागि रया।"
के साथ आराधना की।और उत्तराखंड के लोकप्रिय त्यौहार हरेला पर्व और भारतीय यात्री शुभांशु शुक्ला की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से सकुशल वापसी की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दीं।इस अवसर पर ट्रस्ट के सभी सम्मानित जन मौजूद रहे।