आर.ए.एन. किड्स में मची एनुअल बोनांजा की धूम

आर.ए.एन. किड्स में मची एनुअल बोनांजा की धूम

Dec 23, 2025 - 11:14
 0
आर.ए.एन.  किड्स में मची एनुअल बोनांजा की धूम

आर.ए.एन. किड्स में मची एनुअल बोनांजा की धूम 

21 दिसम्बर 2025 (रविवार) को आर.ए.एन. किड्स स्कूल के प्रांगण में कक्षा – LKG और UKG (एफ-2 एवं एफ-3) का एनुअल बोनांजा 'द वर्ल्ड ऑफ़ हैप्पीनेस' बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन विंग कमांडर एच.के. राय, प्रबंधक श्री मोहित राय एवं एडवाइजर श्रीमती रेखा कर्नाटक द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। 

सर्वप्रथम विद्यालय की हैड मिस्ट्रेस श्रीमती गरिमा घई ने सभी अतिथियों व माता-पिता का स्वागत किया। कक्षा एफ-2 एवं एफ-3 के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने वेलकम डांस, योगा, स्किट- मीन्स ऑफ़ ट्रांसपोर्ट, हैप्पीनेस इन स्कूल, डांस ऑफ़ सेंस ओर्गंस, मेगा इवेंट – हमारे नेशनल सिम्बल्स, जिंगल बैल्स प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। 

विद्यालय प्रबंधक श्री मोहित राय ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की एडवाइजर श्रीमती रेखा कर्नाटक ने इस उपलक्ष पर अपने विचार प्रकट किए। समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों के प्रयास को बहुत सराहा।