तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन द्वारा TG EAPCET 2024 B.Tech में सीट आंवटन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। ऐसे में इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट eapcet.tgche.ac.in से काउंसलिंग शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि काउंसलिंग शेड्यूल में सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन, ऑप्शन एंट्री, सीट अलॉटमेंट और रिपोर्टिंग डेट्स आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।
वहीं कृषि, इंजीनियरिंग और फॉर्मेसी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश भी जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार होंगे। उम्मीदवारों को शीर्ष कॉलेजों में अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए समय सीमा का पालन करना जरूरी होगा। वहीं इंजीनियरिंग सीटों को भरने के लिए विभिन्न कॉलेजों में 28 जून से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। जोकि राज्यभर में तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह काउंसलिंग और रजिस्ट्रेशन डेट्स के साथ अन्य संबंधित जानकारी को ध्यान में रखें।
फेस I
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान और स्लॉट बुकिंग- 28 जून – 7 जुलाई 2025
प्रमाणपत्र सत्यापन- 1 – 8 जुलाई 2025
वेब विकल्प प्रविष्टि- 6 – 10 जुलाई 2025
सीट आवंटन परिणाम- 13 जुलाई 2025
कॉलेजों में रिपोर्टिंग- 18 – 22 जुलाई 2025
फेस II
रजिस्ट्रेशन, भुगतान और स्लॉट बुकिंग- 25 जुलाई 2025
प्रमाणपत्र सत्यापन- 26 जुलाई 2025
वेब विकल्प प्रविष्टि- 26 – 27 जुलाई 2025
सीट आवंटन परिणाम- 30 जुलाई 2025
कॉलेजों में रिपोर्टिंग- 31 जुलाई – 2 अगस्त 2025
अंतिम चरण
पंजीकरण, भुगतान और स्लॉट बुकिंग- 5 अगस्त 2025
प्रमाणपत्र सत्यापन- 6 अगस्त 2025
वेब विकल्प प्रविष्टि- 6 – 7 अगस्त 2025
सीट आवंटन परिणाम- 10 अगस्त 2025
कॉलेजों में रिपोर्टिंग- 11 – 13 अगस्त 2025
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
टीजी ईएपीसीईटी 2025 रैंक कार्ड और हॉल टिकट
एसएससी और इंटरमीडिएट मार्क शीट
स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी)
आधार कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
निवास प्रमाणपत्र