Shreyas Iyer को मैच के दौरान गंभीर स्प्लीन इंजरी, BCCI ने दी हेल्थ अपडेट हालत अब स्थिर

सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान भारतीय उपकप्तान श्रेयस अय्यर के साथ घटी घटना ने मैदान से लेकर पूरी टीम ड्रेसिंग रूम तक सभी को हैरान कर दिया। एक साधारण लगने वाले डाइविंग कैच के तुरंत बाद वह अचानक पेट पकड़कर मैदान पर गिर पड़े और उनकी हालत कुछ ही मिनटों में गंभीर होती दिखी। मौजूद जानकारी के अनुसार, अय्यर के स्प्लीन में चोट लगने से आंतरिक रक्तस्राव शुरू हो गया था, जिसके कारण उनका ब्लड प्रेशर अचानक गिरने लगा और उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया हैं।बता दें कि यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के मध्य ओवरों में तब हुई जब अय्यर ने पॉइंट से तेजी से पीछे भागते हुए एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ा और पूरी ताकत से ज़मीन पर गिरे। शुरुआत में लगा कि शायद वह बस सांस फूलने की वजह से नीचे गिरे हैं, लेकिन कुछ ही पलों में दर्द और बेचैनी बढ़ती देख उन्हें स्टैण्डबाय एम्बुलेंस से सीधे सेंट विन्सेंट हॉस्पिटल ले जाया गया।पहले एक्स-रे में सिर्फ पसलियों में चोट का अंदेशा लगा, लेकिन सीटी स्कैन में स्प्लीन में ग्रेड-2 लेसरेशन और इंटरनल ब्लीडिंग की पुष्टि हुई। सूत्रों के मुताबिक यह स्थिति समय रहते नियंत्रित नहीं होती तो जानलेवा साबित हो सकती थी। राहत की बात यह रही कि डॉक्टरों ने बिना सर्जरी के ही ब्लीडिंग रोकने में सफलता पाई हैं।बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी कर पुष्टि की है कि श्रेयस अय्यर की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उन्हें मेडिकल ऑब्ज़र्वेशन में रखा गया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत साईकिया ने बताया कि उनकी रिकवरी उम्मीद से बेहतर है और टीम डॉक्टर रिज़वान खान वहीं रुककर लगातार निगरानी कर रहे हैं। अय्यर की बहन श्रेस्टा अय्यर को भी सिडनी भेजे जाने की व्यवस्था की गई है।टीम के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो अय्यर अब सामान्य रूप से बात कर रहे हैं, मुस्कुरा रहे हैं और नर्सों से मज़ाक तक कर रहे हैं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी कहा कि उन्होंने श्रेयस से फोन पर बात की है और वह पूरी तरह होश में हैं, इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है। अगले कुछ दिनों तक उन पर निगरानी रखी जाएगी, पर उनकी हालत नियंत्रण में है और पूरा क्रिकेट समुदाय उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा है।

Oct 30, 2025 - 12:00
 0
Shreyas Iyer को मैच के दौरान गंभीर स्प्लीन इंजरी, BCCI ने दी हेल्थ अपडेट हालत अब स्थिर
सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान भारतीय उपकप्तान श्रेयस अय्यर के साथ घटी घटना ने मैदान से लेकर पूरी टीम ड्रेसिंग रूम तक सभी को हैरान कर दिया। एक साधारण लगने वाले डाइविंग कैच के तुरंत बाद वह अचानक पेट पकड़कर मैदान पर गिर पड़े और उनकी हालत कुछ ही मिनटों में गंभीर होती दिखी। मौजूद जानकारी के अनुसार, अय्यर के स्प्लीन में चोट लगने से आंतरिक रक्तस्राव शुरू हो गया था, जिसके कारण उनका ब्लड प्रेशर अचानक गिरने लगा और उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया हैं।

बता दें कि यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के मध्य ओवरों में तब हुई जब अय्यर ने पॉइंट से तेजी से पीछे भागते हुए एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ा और पूरी ताकत से ज़मीन पर गिरे। शुरुआत में लगा कि शायद वह बस सांस फूलने की वजह से नीचे गिरे हैं, लेकिन कुछ ही पलों में दर्द और बेचैनी बढ़ती देख उन्हें स्टैण्डबाय एम्बुलेंस से सीधे सेंट विन्सेंट हॉस्पिटल ले जाया गया।

पहले एक्स-रे में सिर्फ पसलियों में चोट का अंदेशा लगा, लेकिन सीटी स्कैन में स्प्लीन में ग्रेड-2 लेसरेशन और इंटरनल ब्लीडिंग की पुष्टि हुई। सूत्रों के मुताबिक यह स्थिति समय रहते नियंत्रित नहीं होती तो जानलेवा साबित हो सकती थी। राहत की बात यह रही कि डॉक्टरों ने बिना सर्जरी के ही ब्लीडिंग रोकने में सफलता पाई हैं।

बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी कर पुष्टि की है कि श्रेयस अय्यर की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उन्हें मेडिकल ऑब्ज़र्वेशन में रखा गया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत साईकिया ने बताया कि उनकी रिकवरी उम्मीद से बेहतर है और टीम डॉक्टर रिज़वान खान वहीं रुककर लगातार निगरानी कर रहे हैं। अय्यर की बहन श्रेस्टा अय्यर को भी सिडनी भेजे जाने की व्यवस्था की गई है।

टीम के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो अय्यर अब सामान्य रूप से बात कर रहे हैं, मुस्कुरा रहे हैं और नर्सों से मज़ाक तक कर रहे हैं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी कहा कि उन्होंने श्रेयस से फोन पर बात की है और वह पूरी तरह होश में हैं, इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है। अगले कुछ दिनों तक उन पर निगरानी रखी जाएगी, पर उनकी हालत नियंत्रण में है और पूरा क्रिकेट समुदाय उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा है।