PSEB Syllabus 2025: पीएसईबी ने जारी किया कक्षा 1 से 12 तक जारी किया नया सिलेबस, ऐसे करें डाउनलोड

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए विषयवार नया सिलेबस जारी किया गया है। यह सिलेबल ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। अब स्टूडेंट्स, अभिभावक और शिक्षक इसको पीडीएफ फॉर्मेट में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने क्लास 1 से लेकर 4 और क्लास 6 और 7 के लिए विषयवार सिलेबस को ग्रुप के रूप में जारी किया है।वहीं कक्षा 5, 8, 9, 10, 11 और 12 के लिए अलग-अलग क्लास के अनुसार सिलेबस जारी किया गया है। इसके अलावा बोर्ड ने अंग्रेजी प्रैक्टिकल से संबंधित सामग्री जैसे- ऑडियो फाइल्स, निर्देश और वर्कशीट्स भी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की है। जिससे कि स्टूडेंट्स को व्यावहारिक सीखने में सहायता मिल सके।कक्षा 1 से 4 ग्रुप्ड विषयवार सिलेबसकक्षा 5 अलग-अलग विषयवार सिलेबसकक्षा 6 और 7 ग्रुप्ड विषयवार सिलेबसकक्षा 8 से 12 अलग-अलग विषयवार सिलेबसडाउनलोड करें PSEB सिलेबस 2025सबसे पहले PSEB की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।होमपेज पर दिख रहे 'Syllabus' लिंक पर क्लिक करें।'Syllabus 2025-26' वाले लिंक को चुनें।इस दौरान अपनी कक्षा और सब्जेक्ट का चयन करें।फिर PDF फाइल खुलेगी, जिसको आप डाउनलोड या प्रिंट कर के रखें।

Jul 4, 2025 - 10:49
 0
PSEB Syllabus 2025: पीएसईबी ने जारी किया कक्षा 1 से 12 तक जारी किया नया सिलेबस, ऐसे करें डाउनलोड
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए विषयवार नया सिलेबस जारी किया गया है। यह सिलेबल ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। अब स्टूडेंट्स, अभिभावक और शिक्षक इसको पीडीएफ फॉर्मेट में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने क्लास 1 से लेकर 4 और क्लास 6 और 7 के लिए विषयवार सिलेबस को ग्रुप के रूप में जारी किया है।

वहीं कक्षा 5, 8, 9, 10, 11 और 12 के लिए अलग-अलग क्लास के अनुसार सिलेबस जारी किया गया है। इसके अलावा बोर्ड ने अंग्रेजी प्रैक्टिकल से संबंधित सामग्री जैसे- ऑडियो फाइल्स, निर्देश और वर्कशीट्स भी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की है। जिससे कि स्टूडेंट्स को व्यावहारिक सीखने में सहायता मिल सके।

कक्षा 1 से 4 ग्रुप्ड विषयवार सिलेबस
कक्षा 5 अलग-अलग विषयवार सिलेबस
कक्षा 6 और 7 ग्रुप्ड विषयवार सिलेबस
कक्षा 8 से 12 अलग-अलग विषयवार सिलेबस

डाउनलोड करें PSEB सिलेबस 2025

सबसे पहले PSEB की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
होमपेज पर दिख रहे 'Syllabus' लिंक पर क्लिक करें।
'Syllabus 2025-26' वाले लिंक को चुनें।
इस दौरान अपनी कक्षा और सब्जेक्ट का चयन करें।
फिर PDF फाइल खुलेगी, जिसको आप डाउनलोड या प्रिंट कर के रखें।