आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए सभी आठ टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट का 13वां सीजन 30 सितंबर से 2 नवंबर 2025 तक भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। भारत इस टू्रनामेंट के लिए टीम घोषित करने वाली पहली टीम बनी।
वहीं टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम एक-दूसरे के खिलाफ सात ग्रुप-स्टेज मैच खेलेगी, जिसमें टॉप चार टीमें नॉकआउट चरण में पहुंचेंगी। हाइब्रिड मॉडल लागू होने के कारण पाकिस्तान टीम अपने सभी मैच श्रीलंका के साथ खेलेगी। अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो 29 अक्तूबर को ये मैच कोलंबो में खेला जाएगा। और अगर ऐसा नहीं होता है तो गुवाहाटी में पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा।
वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में 30 अक्तूबर को खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला कोलंबो या नवी मुंबई में खेला जाएगा। पाकिस्तान की जीत और हार पर वेन्यू का चयन होगा।