इस समय नेपाल में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके पीछे की वजह है नेपाल में 3 सितंबर को सभी प्रमुख सोशल मीडिया एप्स और साइट्स पर बैन लागू है। जिसके चलते वहां की जनता सड़क पर उतर आई है और हिंसक प्रदर्शन करने लगी। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने 3 सितंबर को सभी मुख्य सोशल मीडिया एप्स को बैन लगा दिया था। विरोध प्रदर्शन के दौरान हालात इतने बिगड़ कि इसमें 8 लोगों की मरने और 80 के घायल होने की खबर आई है।
क्यों उतर आया युवा सड़कों पर
जबसे नेपाल में सोशल मीडिया एप्स पर बैन लगा है, तभी से जनरेशन जी (GenZ) युवा इस प्रतिबंध पर विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। नेपाल में प्रदर्शन करने वाले युवाओं के साथ हिसंक झड़प हुई जिसमें कई लोगों का मरने की खबर आई है।
क्यों प्रतिबंध लगाया गया
इस बीच सरकार का आरोप है कि देश में प्रमुश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे थे। जिसे रजिस्ट्रेशन के लिए 3 सितंबर का अंतिम डेडलाइन दी गई थी। रजिस्ट्रेशन न कराने की वजह से फेसबुक, एक्स (ट्विटर), व्हाट्सएप, यूट्यूब सहित 26 सोशल मीडिया एप्स पर बैन लगाया गया।
आखिर सरकार ने क्या कहा
सरकार ने सोशल मीडिया एप्स बैन पर कहा कि यह कदम केवल "नियमों के पालन" के लिए है, हालांकि, युवाओं और विपक्षी दलों का मानना है कि यह असहमति की आवाज दबाने की कोशिश है।